जबलपुर। लोकसभा चुनाव में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन की जांच लगातार जारी है. इसी क्रम में जबलपुर जीआरपी ने तीन युवकों के पास से 7 लाख 50 हजार से ज्यादा नगद बरामद किए हैं. पूछताछ में तीनों युवकों ने खुद को व्यापारी बताया है. लेकिन वे नगदी का विवरण नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से नगद संबंधी दस्तावेज मांगे हैं.
जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर जीआरपी जब चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान 3 युवकों की शक के आधार पर चेकिंग की गई. युवकों के पास से साढ़े 7 लाख रुपए से ज्यादा नकदी बरामद हुई है. तीनों आरोपी अंकित सेठी, भीमलाल गुप्ता और पुनीत सेठी अपने आपको व्यापारी बता रहे हैं.
पुलिस ने तीनों युवकों को जनता एक्सप्रेस ट्रेन से मदन महल स्टेशन पर उतरने के दौरान पकड़ा था. जीआरपी ने फिलहाल कैश जब्त कर निर्वाचन कार्यालय को जानकारी दे दी है. साथ ही आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है. पूछताछ में व्यापारियों ने रकम व्यापार की वसूली की बताई है, हालांकि वे सही तरीके से विवरण नहीं दे सके और न तो इससे संबंधित दस्तावेज जमा किया. पुलिस और एफएसटी की टीम ने व्यापारियों से नकदी से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.