ETV Bharat / city

चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर ट्रेन से फेंक दिया बाहर, इलाज जारी

रेल में सफर कर रही एक युवती के साथ अज्ञात सख्स ने पहले बदसलूकी की और जब युवती ने उसका विरोध किया तो अज्ञात व्यक्ति ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. (Girl molested in moving train)

Girl molested in moving train
चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 7:47 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में खजुराहो के पास छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने पर उत्तर प्रदेश की एक 25 वर्षीय युवती को एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन से फेंक दिया. मामले में शनिवार को अधिकारी ने कहा कि बुधवार रात हुई इस घटना के बाद महिला को छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. (Girl molested in moving train)

चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर ट्रेन से फेंक दिया बाहर

चलती ट्रेन से दिया धक्का: जबलपुर के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनायक वर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने पर युवती को चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना 27 अप्रैल की रात खजुराहो और महोबा (यूपी) के स्टेशनों बीच एक यात्री ट्रेन में हुई. वर्मा ने कहा कि फिलहाल आरोपी की पहचान कर ली गई है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली है.

जीरो प्राथमिकी दर्ज: एसपी वर्मा ने बताया कि पीड़िता यूपी के बांदा की रहने वाली है और एमपी के छतरपुर के बागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन कर ट्रेन से घर लौट रही थी. घटना के बाद खजुराहो पुलिस थाने में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई और बाद में कार्रवाई के लिए जीआरपी को हस्तांतरित कर दी गई. पुलिस के अनुसार शिकायत को आगे की जांच के लिए रीवा जीआरपी स्टेशन भेज दिया गया है. फिलहाल महिला का छतरपुर में इलाज जारी है.

मैं बागेश्वर धाम (छतरपुर) के मंदिर में आया थी, एक सह-यात्री ने मेरे साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. मैंने उसके प्रयासों का विरोध किया और उसे दूर रहने के लिए कहा. मैंने विरोध करने के लिए उसके हाथ पर भी काट लिया लेकिन उस आदमी ने मुझे राजनगर के पास चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, इसकी उम्र लगभग 30 की होगी.
-पीड़िता

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में खजुराहो के पास छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने पर उत्तर प्रदेश की एक 25 वर्षीय युवती को एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन से फेंक दिया. मामले में शनिवार को अधिकारी ने कहा कि बुधवार रात हुई इस घटना के बाद महिला को छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. (Girl molested in moving train)

चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर ट्रेन से फेंक दिया बाहर

चलती ट्रेन से दिया धक्का: जबलपुर के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनायक वर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने पर युवती को चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना 27 अप्रैल की रात खजुराहो और महोबा (यूपी) के स्टेशनों बीच एक यात्री ट्रेन में हुई. वर्मा ने कहा कि फिलहाल आरोपी की पहचान कर ली गई है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली है.

जीरो प्राथमिकी दर्ज: एसपी वर्मा ने बताया कि पीड़िता यूपी के बांदा की रहने वाली है और एमपी के छतरपुर के बागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन कर ट्रेन से घर लौट रही थी. घटना के बाद खजुराहो पुलिस थाने में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई और बाद में कार्रवाई के लिए जीआरपी को हस्तांतरित कर दी गई. पुलिस के अनुसार शिकायत को आगे की जांच के लिए रीवा जीआरपी स्टेशन भेज दिया गया है. फिलहाल महिला का छतरपुर में इलाज जारी है.

मैं बागेश्वर धाम (छतरपुर) के मंदिर में आया थी, एक सह-यात्री ने मेरे साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. मैंने उसके प्रयासों का विरोध किया और उसे दूर रहने के लिए कहा. मैंने विरोध करने के लिए उसके हाथ पर भी काट लिया लेकिन उस आदमी ने मुझे राजनगर के पास चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, इसकी उम्र लगभग 30 की होगी.
-पीड़िता

Last Updated : Apr 30, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.