जबलपुर। पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को उनकी तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
सोमवार को एयर एंबुलेंस से ले जाया गया था दिल्ली
बताया जा रहा है कि लखन घनघोरिया को सर्दी-बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिन्हें सोमवार को इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. इस दौरान उनकी तबीयत लगातार बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
लगातार संपर्क में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
दिल्ली में इलाज करवा रहे पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के संपर्क में कांग्रेस के नेता लगातार बने हुए हैं. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा अस्पताल के डॉक्टरों से लगातार उनके इलाज के विषय में जानकारी ले रहे हैं. फिलहाल अभी उनकी हालत स्थिर है. पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के साथ उनके परिजन भी दिल्ली में मौजूद हैं.