जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने भी आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बजट देश के विकास को गति देने वाला बजट है. जिसे हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. खासतौर पर इस बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बहुत सहूलियत मिलेगी.
जयंत मलैया ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है उससे आम आदमी को बड़ी सहूलियत होगी, खासकर ग्रामीण इलाकों में रोजगार करने वाले लोगों को केंद्र सरकार ने बजट में फोकस किया है. किसान रेल एक ऐतिहासिक कदम होगा इससे किसानों को अपना सामान बेचने में सहूलियत होगी.
पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि इस बजट से देश में बेरोजगारी और मंदी जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी. जबकि इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाए जाने से आम आदमी की जेब में पैसा बढ़ेगा और इसका असर बाजार में देखने को मिलेगा. जब लोगों के पास पैसा आएगा तो वैसे खर्च भी करेंगे इससे बाजार में खरीदारी बढ़ेगी और मंदी की समस्या कुछ हद तक कम होगी.
गलत है प्रदेश के वित्तमंत्री का आरोप
जयंत मलैया ने इस बजट को देश के विकास का बजट बताया उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों के प्रतिनिधि होते हैं. ऐसे में राज्य सरकार के वित्त मंत्री को यह आरोप लगाना की मध्य प्रदेश को कम पैसा मिल रहा है गलत बात है. केंद्र सरकार एक राज्य को नहीं बल्कि हर राज्य को ध्यान में रखकर बजट बनाती है.