जबलपुर। शहर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जबलपुर में फिल्म सिटी की संभावनाओं पर अधिकारी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक से चर्चा करेंगे. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर प्रशासन करा रहा है.
जबलपुर और शहर के आस-पास की लोकेशन फिल्मों की शूटिंग के लिए मुफीद मानी जाती है. जबलपुर के भेड़ाघाट में कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है, ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदारो कि शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में हुई थी, जबकि फिल्म अशोका के एक गाने को भी भेड़ाघाट में ही फिल्माया गया था. इसके अलावा जिस देश में गंगा बहती है, प्राण जाए पर वचन न जाए जैसी पुरानी फिल्मों की शूटिंग भी भेड़ाघाट और उसके आस-पास की लोकेशन पर होती रही है.
जिला प्रशासन का मानना है कि जबलपुर में फिल्म निर्माण की संभावनाएं हैं, अगर यहां एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाए तो फिल्म निर्माता जबलपुर की तरफ आर्कषित होंगे. इसलिए दो दिवसीय फिल्म सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस सेमिनार में मुंबई से कई फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को आमंत्रित किया गया है. जिसके बाद ये तय होगा कि क्या जबलपुर में फिल्म सिटी बनाई जा सकती है. जिला प्रशासन की सूची ये है कि फिल्म सिटी के जरिए न सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.
इस गोष्ठी के लिए मात्र पांच लाख रुपए का बजट दिया गया है, जिनमें से चार लाख रुपए तो केवल आमंत्रित मेहमानों के टिकट पर ही खर्च हो गया है. अब देखना है कि ये मेहमान जबलपुर पर क्या राय व्यक्त करके जाते हैं और फिल्म सिटी का जबलपुर का सपना धरातल पर भी उतरता है या केवल फिल्मी बनकर रह जाता है.