जबलपुर। जबलपुर जिले में एक बाद एक नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं ने सबको हैरान कर दिया है. जिले के पनागर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, कि आरोपी पिता अपनी बेटी को डरा धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची ने अपनी मां के साथ आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार आरोपी पिता 12 साल से उसे जान से मारने की धमकी देकर घटना को अंजाम दे रहा था. जबकि उसकी मां के द्वारा विरोध किए जाने पर उसके साथ भी मारपीट करता था. आरोपी पिता ने पीड़िता की मां और उसके भाई को भी घर से भगा दिया. जिसके बाद दोनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
पुलिस ने कहा कि मां-बेटी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामला सामने आने के बाद से सभी सकते में है. इससे पहले जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र से भी मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने सबको दहला दिया था.