जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत बीती रात ढाई बजे करीब एक निजी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर की पत्नी ने पति के अवैध संबंधों के चलते देर रात दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि डॉक्टर की पत्नी ने अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, अस्पताल में भर्ती महिला की इलाज के दौरान रवि सुबह 12 बजे करीब महिला की मौत हो गई.
मामला गढ़ा थाना क्षेत्र के गुलाटी पेट्रोल पंप के पास स्थित अंकित अपार्टमेंट का है, जहां बीएएमएस डॉक्टर विक्रांत सिंह परिहार और पत्नी मृतका आरती परिहार के बीच देर रात पति के किसी अन्य लड़की के साथ अवैध प्रेम संबंध के कारण विवाद हो गया.विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में डॉक्टर की पत्नी ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद महिला पहली मंजिल के छज्जे से टकराते हुए रोड पर जा गिरी. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद पति ने पत्नी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज सुबह 12 बजे महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पूरे मामले में मृतका के परिजन डॉक्टर के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं. परिजन का कहना है कि डॉ. विक्रांत परिहार के हॉस्पिटल में किसी नर्स के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते उनकी बेटी और दमाद के बाच हमेशा विवाद होता रहता था, जिसको लेकर कई बार दामाद को समझाइश भी दी गई थी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसका नतीजा यह हुआ कि उसकी कीमत बेटी की मौत से चुकानी पड़ी. परिजन ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को दामाद द्वारा तीसरी मंजिल की छत से धक्का देकर गिराया गया है.
बहरहाल, पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मृतका ने खुद छलांग लगाई है या फिर उसके पति ने उसे तीसरी मंजिल से फेंका गया है.