जबलपुर। मेडिकल कॉलेज में आज एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज ने छत से कूदने का प्रयास किया है. अच्छी बात ये रही कि समय रहते वार्ड में मौजूद डॉक्टर और वार्ड बॉय ने युवक को बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक बीते 1 सप्ताह में ये दूसरी घटना है जब किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बिल्डिंग से कूदकर भागने का प्रयास किया हो. इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से एक व्यक्ति ने कूदकर भागने का प्रयास किया था. जिसे डॉक्टरों ने समय रहते बचा लिया था.
आज सुबह भी अचानक मेडिकल कॉलेज से एक मरीज ने वहां से भागने का प्रयास किया. पॉजिटिव मरीज बिना किसी को बताए मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल में बनी खिड़की पर पहुंचा और वहां से बाहर निकल गया.
युवक वहां से कूदने ही वाला था कि वार्ड में मौजूद डॉक्टर और वार्ड बॉय वहां पहुंचे और युवक को समझाने के बाद उसे वापस नीचे लेकर आए. लगातार मरीजों के द्वारा इस तरह के प्रयास से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन चिंता में है. लिहाजा अब ये प्रयास किए जा रहे हैं कि किस तरह से मरीजों के माइंड को बदला जाए.