जबलपुर। महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर जबलपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने एक रैली निकाली. रैली समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रांझी एसडीएम को ज्ञापन देना चाह रहे थे. एसडीएम ने कांग्रेस नेताओं को बकायदा समय भी दिया, लेकिन 1 घंटे बीत जाने के बाद भी एसडीएम ऋषभ जैन कांग्रेस नेताओं के पास नहीं पहुंचे. आक्रोश में कांग्रेस नेताओं ने जबलपुर-अमरकंटक मार्ग जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. (jabalpur congras protest)
सरकार के खिलाफ नारेबाजी: उपनगरीय क्षेत्र रांझी में कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता ने कार्यकर्ताओं ने रांझी में एक विशाल रैली निकाली. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू ने बताया कि मध्य प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. इसके अलावा सरकार ने जो बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने का आश्वासन दिया था, वह भी नाकाम रहा. लिहाजा, शिवराज सरकार हर तरह से फेल है. (Slogans against shivraj government)
प्रदेश की जनता होशियार: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबलपुर-अमरकंटक मार्ग में तकरीबन आधे घंटे तक जाम किए रखा. इस दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस कांग्रेसी नेताओं को मनाती रही, पर कार्यकर्ता किसी भी कीमत में मानने को तैयार नहीं थे. कांग्रेस के मुताबिक सरकार इस मुगालते में हैं कि यह सत्ता हमेशा उनकी हो गई है. ऐसा नहीं है. प्रदेश की जनता बहुत होशियार है.(jabalpur congrass chakka jaam)