ETV Bharat / city

जबलपुर के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर LIVE नजर, प्रशासन अलर्ट पर

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 11:27 PM IST

जबलपुर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगा. जबलपुर लोकसभा में कुल 2128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 361 संवेदनशील और 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज

जबलपुर। निर्वाचन आयोग ने जबलपुर में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए क्लोज सर्किट कैमरे और वेबकास्टिंग के जरिए बूथों की लाइव निगरानी करेगा. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जबलपुर लोकसभा में कुल 2128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 361 संवेदनशील और 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

जबलपुर के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

मतदान वाले दिन इन मतदान केंद्रों में किसी तरह की हिंसा उपद्रव या फिर वोटिंग के दौरान गड़बड़ी ना हो सके इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की तैयारी की है. जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो मतदान केंद्रों में तीसरी आंख से नजर रखने के लिए जबलपुर में अलग से एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जहां से पल-पल की गतिविधियों पर निर्वाचन अधिकारी भोपाल और दिल्ली में बैठकर चुनाव आयोग के आला अधिकारी भी मतदान के दिन पल-पल की घटनाओं पर नजर रखेंगे.

जबलपुर लोकसभा की बात करें तो उसमें शामिल 8 विधानसभाओं में खासतौर पर पनागर, जबलपुर पूर्व और बरगी विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां चुनाव के दौरान अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में विवाद की स्थिति बनती है. यही वजह है कि इन क्षेत्रों में पड़ने वाले अति संवेदनशील केंद्रों में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान विवाद की स्थिति ना बने, इसलिए पूर्व से ही सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इन मतदान केंद्रों को जहां सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस किया गया है . जबकि यहां अर्थ सैनिक बल भी तैनात किया जाएगा. जबकि जिन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं हो पाई है वहां वीडियो कैमरे से नजर रखी जाएगी.

जबलपुर। निर्वाचन आयोग ने जबलपुर में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए क्लोज सर्किट कैमरे और वेबकास्टिंग के जरिए बूथों की लाइव निगरानी करेगा. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जबलपुर लोकसभा में कुल 2128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 361 संवेदनशील और 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

जबलपुर के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

मतदान वाले दिन इन मतदान केंद्रों में किसी तरह की हिंसा उपद्रव या फिर वोटिंग के दौरान गड़बड़ी ना हो सके इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की तैयारी की है. जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो मतदान केंद्रों में तीसरी आंख से नजर रखने के लिए जबलपुर में अलग से एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जहां से पल-पल की गतिविधियों पर निर्वाचन अधिकारी भोपाल और दिल्ली में बैठकर चुनाव आयोग के आला अधिकारी भी मतदान के दिन पल-पल की घटनाओं पर नजर रखेंगे.

जबलपुर लोकसभा की बात करें तो उसमें शामिल 8 विधानसभाओं में खासतौर पर पनागर, जबलपुर पूर्व और बरगी विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां चुनाव के दौरान अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में विवाद की स्थिति बनती है. यही वजह है कि इन क्षेत्रों में पड़ने वाले अति संवेदनशील केंद्रों में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान विवाद की स्थिति ना बने, इसलिए पूर्व से ही सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इन मतदान केंद्रों को जहां सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस किया गया है . जबकि यहां अर्थ सैनिक बल भी तैनात किया जाएगा. जबकि जिन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं हो पाई है वहां वीडियो कैमरे से नजर रखी जाएगी.

Intro:जबलपुर
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उपजे विवाद से सीख लेते हुए लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार का विवाद ना हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने देशभर के संवेदनशील मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों में निगरानी करने का फैसला किया है।


Body:जबलपुर में भी निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन क्लोज सर्किट कैमरे और वेबकास्टिंग के जरिए बूथों की लाइव निगरानी करेगा। इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है।जबलपुर लोकसभा में कुल 2128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 361 संवेदनशील और 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं ।इन मतदान केंद्रों में मतदान वाले दिन किसी प्रकार की हिंसा उपद्रव या फिर वोटिंग के दौरान गड़बड़ी ना हो सके इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की तैयारी की है। जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो मतदान केंद्रों में तीसरी आंख से नजर रखने के लिए जबलपुर में अलग से एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है जहां से पल-पल की गतिविधियों पर निर्वाचन अधिकारी भोपाल और दिल्ली में बैठकर चुनाव आयोग के आला अधिकारी भी मतदान के दिन पल-पल की घटनाओं पर नजर रखेंगे।


Conclusion:दरअसल जबलपुर लोक सभा की बात करें तो उसमें शामिल 8 विधानसभाओं में खासतौर पर पनागर,पूर्व और बरगी विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां चुनाव के दौरान अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में विवाद की स्थिति बनती है और यही वजह है कि क्षेत्र में पड़ने वाले अति संवेदनशील केंद्रों में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान विवाद की स्थिति ना बने इसके पूर्व ही सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इन मतदान केंद्रों को जहां सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस किया गया है तो वही पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए सुरक्षा कारणों के चलते अर्थ सैनिक बल भी तैनात करने को कहा गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो जिले के दूरदराज मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं हो पाई है तो वहां वीडियो कैमरे से नजर रखने और उसकी रिकॉर्डिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं।ये तमाम इंतजाम चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर किए जा रहे हैं ताकि विवाद होने की स्थिति में झगड़े की वजह का पता चल सके कि बात बिगड़ने पर कैमरे की रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।
बाईट.1-छवि भारद्वाज.....जिला निर्वाचन अधिकारी,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.