जबलपुर। सड़क हादसे का एक यात्री बस शिकार हो गई. चरगवां पुलिस थाना अंतर्गत सूखा भारतपुर से सवारी लेकर जबलपुर आ रही यात्री बस जैसे ही सवारी लेने के लिए धरमपुरा चौराहे पर रुकी तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. (bus accident in jabalpur)
छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार कार का कहर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल
हादसे का शिकार यात्री बस: चरगवां थाना में पदस्थ एसआर पटेल ने बताया की उन्हें सुबह साढ़े 10 बजे के करीब फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार बोलेरो ने यात्री बस में टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद बोलेरो चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं यात्रियों का कहना है कि बोलेरो की रफ्तार तेज होने की वजह से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए है. बस में बैठे 7 यात्रियों के सिर और शरीर में चोंटे आई है. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. (jabalpur car and bus collided)