ETV Bharat / city

Jabalpur: अनुराग साहू खुदकुशी केस में आया नया मोड़, संदिग्ध पत्रों की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - High Court Investigation of suspicious letter

रेप के आरोपी थाना प्रभारी संदीप अयाची से जुड़े मामले में अधिवक्ता अनुराग साहू ने खुदकुशी की और उसके बाद हाईकोर्ट में जमकर उपद्रव हुआ था, उसमें पत्रों का कई स्तर पर परीक्षण किए जाने के बाद अब एक नया मोड़ आ गया है. इस पूरे मामले की गहराई से जांच करने के बाद सामने आए सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. (New Twist in advocate Anurag Sahu case) (Anurag Sahu suicide case) (Jabalpur High Court) (High Court Investigation of suspicious letter)

Madhya Pradesh High Court Jabalpur
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 2:52 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court Jabalpur) के जस्टिस संजय द्विवेदी के निर्देश के बाद पुलिस ने जब दो संदिग्ध पत्रों की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस ने खुदकुशी करने वाले अधिवक्ता अनुराग साहू और उनके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी और कूट रचित पत्र बनाने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की जांच में यह बात निकल कर सामने आई है कि, जो पत्र आरक्षक महिला के नाम से लिखकर भेजे गए थे उन्हें आकृति ने नहीं बल्कि किसी और ने लिखा था. (New twist in advocate Anurag Sahu case) (Anurag Sahu suicide case)

संदिग्ध पत्रों की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पत्रों का कई स्तर पर परीक्षण: मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पत्रों का कई स्तर पर परीक्षण कराया. जिसके आधार पर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और अन्य प्रकार के सबूत जुटाए गए. जिसमें खुलासा हुआ कि आकृति का नाम लिखकर यह पत्र मृतक अधिवक्ता अनुराग साहू एक अन्य अधिवक्ता ओंकार पटेल शिवनारायण उर्फ पप्पू विश्वकर्मा और राजा चौधरी ने भेजा भेजा था.
MP Shivpuri Rape : डॉक्टर व उसके बेटे ने हॉस्पिटल का मैनेजर बनाने का झांसा देकर किया नर्स का शारीरिक शोषण

सबूत के आधार पर मामला दर्ज: एडिशनल एसपी सिटी गोपाल खांडेल का कहना है कि, अदालत से दो पत्र मिले थे. जिनकी सभी स्तरों पर जांच कराने के बाद जो सबूत सामने आए हैं. उसके आधार पर ही मृतक अधिवक्ता अनुराग साहू और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.(New twist in advocate Anurag Sahu case) (Anurag Sahu suicide case) (Jabalpur High Court) (High Court Investigation of suspicious letter)

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court Jabalpur) के जस्टिस संजय द्विवेदी के निर्देश के बाद पुलिस ने जब दो संदिग्ध पत्रों की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस ने खुदकुशी करने वाले अधिवक्ता अनुराग साहू और उनके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी और कूट रचित पत्र बनाने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की जांच में यह बात निकल कर सामने आई है कि, जो पत्र आरक्षक महिला के नाम से लिखकर भेजे गए थे उन्हें आकृति ने नहीं बल्कि किसी और ने लिखा था. (New twist in advocate Anurag Sahu case) (Anurag Sahu suicide case)

संदिग्ध पत्रों की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पत्रों का कई स्तर पर परीक्षण: मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पत्रों का कई स्तर पर परीक्षण कराया. जिसके आधार पर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और अन्य प्रकार के सबूत जुटाए गए. जिसमें खुलासा हुआ कि आकृति का नाम लिखकर यह पत्र मृतक अधिवक्ता अनुराग साहू एक अन्य अधिवक्ता ओंकार पटेल शिवनारायण उर्फ पप्पू विश्वकर्मा और राजा चौधरी ने भेजा भेजा था.
MP Shivpuri Rape : डॉक्टर व उसके बेटे ने हॉस्पिटल का मैनेजर बनाने का झांसा देकर किया नर्स का शारीरिक शोषण

सबूत के आधार पर मामला दर्ज: एडिशनल एसपी सिटी गोपाल खांडेल का कहना है कि, अदालत से दो पत्र मिले थे. जिनकी सभी स्तरों पर जांच कराने के बाद जो सबूत सामने आए हैं. उसके आधार पर ही मृतक अधिवक्ता अनुराग साहू और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.(New twist in advocate Anurag Sahu case) (Anurag Sahu suicide case) (Jabalpur High Court) (High Court Investigation of suspicious letter)

Last Updated : Oct 13, 2022, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.