ETV Bharat / city

जबलपुर: माफिया शेखर सोनकर पर प्रशासन की कार्रवाई - action on Mafia Shekhar Sonkar

माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान साल के अंतिम सप्ताह में भी जारी है, जबलपुर जिला प्रशासन ने अपने अभियान के तहत कार्रवाई कर शेखर सोनकर से करोड़ों की जमीन मुक्त कराई.

action on Mafia Shekhar Sonkar in Jabalpur
माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:23 PM IST

जबलपुर। राज्य सरकार के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान साल के अंतिम सप्ताह में भी जारी है. प्रशासन ने सिंधी कैंप और गोहलपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-माफिया शेखर सोनकर से करोड़ो रुपये की शासकीय जमीन मुक्त करवाई है. जिला प्रशासन ने अचानक की कार्रवाई कर करीब 2 करोड़ रु के बने अवैध निर्माण को जमीदोज किया.

माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई

शराब और नशा माफिया है शेखर सोनकर

जबलपुर के सिंधी कैंप निवासी शेखर सोनकर का अवैध शराब और नशे का कारोबार पूरे जिले में फैला हुआ है. इसी कारोबार की दम पर शेखर ने करोड़ो रु की शासकीय जमीन पर कब्जा करते हुए बिल्डिंग और दूकान तान दी थी. एसडीएम अधारताल के साथ पुलिस और निगम की टीम ने माफिया द्वारा बनाए भवन को तोड़ने की कार्रवाई की है.

जमीन शासकीय रकबा में पर कब्जा शराब माफिया का

जानकारी के मुताबिक गोहलपुर तहसील आधारताल अंतर्गत भूमि खसरा नम्बर 353-354 रकबा 0.747 है. पर शराब एवं नशा माफिया शेखर सोनकर ने अवैध रूप से भवन व दुकान जिसकी कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये थी उस पर बना दिया.

इसी तरह से गोहलपुर के खसरा नम्बर 344 की करीब 3000 वर्गफुट भूमि पर भी शेखर सोनकर ने लगभग 1 करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा किए हुए था, जिसे जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया. वहीं गोहलपुर में ही खसरा न 340 में लगभग 650 वर्गफुट भूमि पर अवैध निर्माण था, जिसकी कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपये की थी. उसे भी तोड़ा गया.

कार्रवाई दौरान ये रहे मौजूद

राज्य सरकार के निर्देश पर माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान अधारताल एसडीएम ऋषभ जैन, एएसपी अमित कुमार सहित तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल एवं दिलीप चौरसिया के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

जबलपुर। राज्य सरकार के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान साल के अंतिम सप्ताह में भी जारी है. प्रशासन ने सिंधी कैंप और गोहलपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-माफिया शेखर सोनकर से करोड़ो रुपये की शासकीय जमीन मुक्त करवाई है. जिला प्रशासन ने अचानक की कार्रवाई कर करीब 2 करोड़ रु के बने अवैध निर्माण को जमीदोज किया.

माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई

शराब और नशा माफिया है शेखर सोनकर

जबलपुर के सिंधी कैंप निवासी शेखर सोनकर का अवैध शराब और नशे का कारोबार पूरे जिले में फैला हुआ है. इसी कारोबार की दम पर शेखर ने करोड़ो रु की शासकीय जमीन पर कब्जा करते हुए बिल्डिंग और दूकान तान दी थी. एसडीएम अधारताल के साथ पुलिस और निगम की टीम ने माफिया द्वारा बनाए भवन को तोड़ने की कार्रवाई की है.

जमीन शासकीय रकबा में पर कब्जा शराब माफिया का

जानकारी के मुताबिक गोहलपुर तहसील आधारताल अंतर्गत भूमि खसरा नम्बर 353-354 रकबा 0.747 है. पर शराब एवं नशा माफिया शेखर सोनकर ने अवैध रूप से भवन व दुकान जिसकी कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये थी उस पर बना दिया.

इसी तरह से गोहलपुर के खसरा नम्बर 344 की करीब 3000 वर्गफुट भूमि पर भी शेखर सोनकर ने लगभग 1 करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा किए हुए था, जिसे जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया. वहीं गोहलपुर में ही खसरा न 340 में लगभग 650 वर्गफुट भूमि पर अवैध निर्माण था, जिसकी कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपये की थी. उसे भी तोड़ा गया.

कार्रवाई दौरान ये रहे मौजूद

राज्य सरकार के निर्देश पर माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान अधारताल एसडीएम ऋषभ जैन, एएसपी अमित कुमार सहित तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल एवं दिलीप चौरसिया के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.