जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के लिए छह (6) नये जजों की नियुक्त हो रही है. सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने 6 नामों की सिफारिश राष्ट्रपति से की थी, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकृति दे दी है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों के कई पद काफी दिनों ले खाली पड़े हैं, जिसकी वजह से हाईकोर्ट में केसों की पेंडेंसी ज्यादा हो गई है.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद हैं 53
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं और आधा दर्जन जजों की नियुक्ति के साथ कुल जजों की संख्या 35 हो जायेगी. सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम की बैठक 29 जनवरी को सम्पन्न हुई थी, जिसमें जबलपुर के अधिवक्ता मनिंदर सिंह भटटी, इंदौर के अधिवक्ता मिलिंद रमेश फडके तथा ग्वालियर के अधिवक्ता डी डी बंसल के अलावा उच्च न्यायिक सेवा के अमरनाथ केशरवानी, प्रकाश चंद्र गुप्ता तथा दिनेश कुमार पालीवाल को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की गयी है. राष्ट्रपति की अनुमति के बाद जजों के नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
(6 new judges appointed for MP High court )(MP High court News)