जबलपुर/सिवनी। एनएचएआई के बनाए गए फोरलेन जबलपुर-नागपुर हाइवे अब धीरे-धीरे परेशानी का सबब बनता जा रहा है. यहां रफ्तार के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आते रहते हैं. शनिवार को भी हाइवे में बरगी थानांतर्गत एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां चार वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं करीब 6 लोग घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना बंजारी घाटी में हुई, जहां एक ओर सिवनी का धूना थाना तो दूसरी ओर जबलपुर का बरगी थाना है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में एनएचएआई का पेट्रोलिंग वाहन भी शामिल है, जिसके परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही धूमा और बरगी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
![Road accident in Jabalpur and Seoni border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7502281_thumbyty.jpg)
इस हादसे के अलावा बरगी थाना अंतर्गत एक और सड़क हादसा सामने आया. जहां एक बाइक, ट्रक की चपेट में आ गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों की माने तो आए दिन ये सड़क हादसे एनएचएआई और एलएनटी के दिशाहीन निर्माण के कारण हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारण को जानने की कोशिश कर रही है.
![Road accident in Jabalpur and Seoni border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7502281_thumbn.jpg)