ETV Bharat / city

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बढ़ा भेडियों का कुनबा, जन्में नौ बच्चे

इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लगातार नया आयाम स्थापित कर रहा है. इन दिनों कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से प्रकृति और जानवर प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी आई है.

wolf clan increase in Kamla Nehru zoological museum of Indore
बढ़ा भेडियों का कुनबा
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:33 AM IST

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लगातार नया आयाम स्थापित कर रहा है. इन दिनों कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से प्रकृति और जानवर प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी आई है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मौजूद विलुप्त हो रहे भेडियो के बाडे में वृद्धि हुई है. मादा भेड़िए ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया है. 9 बच्चों के आगमन के बाद कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में इनकी संख्या 20 हो गई है.

बढ़ा भेडियों का कुनबा

सबसे अधिक संख्या में भेड़िये इंदौर में

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार यह भेड़िया विलुप्त होने वाली प्रजातियों में शामिल है. वर्तमान में देश भर में करीब 50 के लगभग ही इस प्रजाति के भेड़िए मौजूद हैं. जिनमें सबसे अधिक संख्या में यह इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में है. इंदौर कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में नए 9 बच्चों के जन्म के बाद इनकी संख्या 20 हो गई है, जो देश भर के प्राणी संग्रहालय में सबसे अधिक है.

विलुप्त होने वाली प्रजाति में शामिल है यह भेड़िए

डॉक्टर उत्तम यादव के अनुसार कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जो भेड़ियों की प्रजाति मौजूद है, यह प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. ऐसे में एक साथ इतनी संख्या में इनमें वृद्धि होना कहीं ना कहीं पशु प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. इन भेडियो को बचाने के लिए लगातार सरकार और जू प्रबंधन द्वारा कहीं कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें एक उचित माहौल दिया जा रहा है.

एनिमल ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा अच्छा माहौल

उत्तम यादव के अनुसार कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एनिमल ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत जानवरों को प्रजनन के लिए एक अच्छा माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है. बीते दिनों खुशनुमा माहौल होने और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में शांत माहौल होने के चलते जानवरों की ब्रीडिंग में इजाफा हुआ है. यह जानवरों के लिए अच्छे माहौल और उनके स्वस्थ होने का नतीजा है, जो विलुप्त होने वाली इस प्रजाति के बेड़े में वृद्धि हुई है.

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लगातार नया आयाम स्थापित कर रहा है. इन दिनों कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से प्रकृति और जानवर प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी आई है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मौजूद विलुप्त हो रहे भेडियो के बाडे में वृद्धि हुई है. मादा भेड़िए ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया है. 9 बच्चों के आगमन के बाद कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में इनकी संख्या 20 हो गई है.

बढ़ा भेडियों का कुनबा

सबसे अधिक संख्या में भेड़िये इंदौर में

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार यह भेड़िया विलुप्त होने वाली प्रजातियों में शामिल है. वर्तमान में देश भर में करीब 50 के लगभग ही इस प्रजाति के भेड़िए मौजूद हैं. जिनमें सबसे अधिक संख्या में यह इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में है. इंदौर कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में नए 9 बच्चों के जन्म के बाद इनकी संख्या 20 हो गई है, जो देश भर के प्राणी संग्रहालय में सबसे अधिक है.

विलुप्त होने वाली प्रजाति में शामिल है यह भेड़िए

डॉक्टर उत्तम यादव के अनुसार कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जो भेड़ियों की प्रजाति मौजूद है, यह प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. ऐसे में एक साथ इतनी संख्या में इनमें वृद्धि होना कहीं ना कहीं पशु प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. इन भेडियो को बचाने के लिए लगातार सरकार और जू प्रबंधन द्वारा कहीं कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें एक उचित माहौल दिया जा रहा है.

एनिमल ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा अच्छा माहौल

उत्तम यादव के अनुसार कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एनिमल ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत जानवरों को प्रजनन के लिए एक अच्छा माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है. बीते दिनों खुशनुमा माहौल होने और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में शांत माहौल होने के चलते जानवरों की ब्रीडिंग में इजाफा हुआ है. यह जानवरों के लिए अच्छे माहौल और उनके स्वस्थ होने का नतीजा है, जो विलुप्त होने वाली इस प्रजाति के बेड़े में वृद्धि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.