इंदौर। पश्चिम रेलवे का इंदौर रेलवे स्टेशन, रतलाम मंडल का प्रमुख स्टेशन माना जाता है. इंदौर रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वहीं अब रेल मंत्रालय द्वारा बढ़ती यात्रियों की संख्या और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए, इंदौर रेलवे स्टेशन का विस्तार करने की तैयारी की जा रही है. यहां स्टेशन को बढ़ाने के साथ-साथ, सुविधा जुटाने का भी काम किया जाएगा. इंदौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है.
नए प्लेटफार्म बनाने की संभावनाओं पर किया जा रहा काम: इंदौर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण और यात्री सुविधाओं को लेकर आज इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे अधिकारियों के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का निरीक्षण किया. यहां रेलवे द्वारा तैयार किए जा रहे विस्तारीकरण प्लान की जानकारी ली. सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 और 6 पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाना है. जिसमें नवीनतम भवन बनाने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी. वही यहां एक नए प्लेटफार्म बनाने की संभावनाओं पर भी काम किया जा रहा है. साथ ही इस प्लेटफार्म पर यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए इस के नामकरण पर भी विचार किया जा रहा है. जिसका प्रस्ताव जल्द रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा.
इंदौर खंडवा लाइन पूरी होने से साउथ से बढ़ेगी कनेक्टिविटी: सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, रेलवे द्वारा किए जा रहे कामों पर आज विस्तार से चर्चा की गई है. जिसमें इंदौर दाहोद रेलवे लाइन के कार्य की जानकारी ली गई. वहीं महू से सनावद तक गेज कन्वर्जन को लेकर होने वाले काम के लिए किए जा रहे सर्वे की भी जानकारी ली गई है. सर्वे लगभग पूरा हो चुका है और जल्द इसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. महू से खंडवा तक लाइन परिवर्तन होने से इंदौर रेलवे स्टेशन की साउथ से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. जो लोगों को काफी हद तक सुविधा देगी और यहां ट्रेनों की संख्या में भी वृद्धि होगी. जिससे मुंबई और साउथ की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी.
डीडीयू रेल मंडल कुम्भउ स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई डिरेल, दिल्ली हावड़ा रूट बाधित
रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण का प्रोजेक्ट लगभग फाइनल: स्टेशन विस्तारीकरण में शहर के प्रमुख शास्त्री ब्रिज के चौड़ीकरण, स्टेशन के विस्तारीकरण में मेट्रो और नगर निगम से भी चर्चा की जा रही है. जल्द ही विस्तारीकरण में आने वाली परेशानियों को सुलझा लिया जाएगा. वहीं मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन के आसपास होने को लेकर भी चर्चा की जा रही है. ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके.
यात्रियों को नया स्टेशन दिए जाने की तैयारी: इंदौर रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा विस्तारीकरण का कार्य, आगामी 30 से 40 वर्षों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. वहीं इंदौर स्टेशन के समीप लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, उसके विस्तारीकरण का ही कार्य शुरू किया जाएगा. इसे एक नए स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसके लिए रेलवे द्वारा कार्य योजना तैयार करने पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
महू स्टेशन पर भी किया जा रहा है विस्तारीकरण का कार्य: रेलवे द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी देते हुए डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि, 'महू स्टेशन पर भी कार्य किये जा रहे है. यहां जमीन को लेकर सेना के साथ कुछ समस्या आई थी, जिसे स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया गया है. वहीं उसके हस्तांतरण की कार्यवाही उच्च स्तर पर की जाएगी.