ईटीवी भारत डेस्क: सभी लोग खासतौर पर यंग जनरेशन के लोगों में अपनी लव लाइफ को लेकर काफी उत्साह रहता है. सब जानना चाहते हैं कि आने वाला दिन कैसा बीतेगा. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात लकी कलर और खास उपाय के साथ. Weekly love horoscope 6 June to 12 June. साप्ताहिक भविष्यवाणी.
मेष राशि: मेष राशि के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. विवाहितों अपने गृहस्थ जीवन में काफी रोमांटिक होंगे और रिश्ता एकदम फ्रेश महसूस होगा. आपको लगेगा कि आपका जीवन साथी वही है, जिसकी वास्तव में आपने कल्पना की थी. लव-बर्ड्स के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपने रिश्ते की असलियत से वाकिफ होंगे और परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेंगे. हालांकि, खान-पान पर ध्यान दें. यात्रा के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि: वृषभ राशि के विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. लव लाइफ में भी अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे. आपके बीच की नजदीकियां बढ़ेंगी और दूरियों में कमी आएगी. सप्ताह की शुरुआत में आप फ्रेंड्स और लव पार्टनर से काफी अच्छा बर्ताव करेंगे, जिससे पूरे सप्ताह वे आपके पक्ष में रहेंगे. इससे आपको काफी फायदा होगा. आपकी छवि मजबूत होगी और आपका काम अच्छी तरह आगे बढ़ेगा. हालांकि आपको मौसमी बीमारियों के प्रति सावधानी बरतनी होगी. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहतर रहेगी.
मिथुन राशि: यह सप्ताह मिथुन राशि के लिए अच्छा रहेगा. आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को समझने लगे हैं, जिसकी वजह से परिवार वाले भी आपसे खुश रहेंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. लव-बर्ड्स को रिश्तों में नई ताजगी का अहसास होगा. आपका स्वीटहार्ट आपसे काफी प्रेम करता है और अभी वह पूरे दिल से अपने प्रेम को स्वीकार करेगा. चूंकि अब आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, ऐसे में आप दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री रहेगी. आप नई जगह घूमने जाने की कोशिश करेंगे. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.
शत्रु राशि में सूर्य देव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय
कर्क राशि: इस सप्ताह आपकी एनर्जी हाई रहेगी, जिससे प्रत्येक काम को काफी अच्छी तरह कर पाएंगे. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. एक-दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. लव-बर्ड्स अभी खुश रहेंगे. अभी आप रिश्ते में आगे बढ़ेंगे और आगे आकर एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. हालांकि अभी आपको मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. लव बर्ड्स इस सप्ताह काफी रोमांटिक नजर आएंगे. वे साथ में कहीं मूवी देखने या वक्त बिताने भी जा सकते हैं. यहां आप रोमांटिक तरीके से अपनी बात अपने प्रिय के समक्ष रखेंगे. गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. सप्ताह की शुरुआत थोड़ी धीमी होगी. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. मानसिक चिंता भी रहेगी, लेकिन सप्ताह के मध्य में स्थितियां अच्छी हो जाएंगी. खर्चों में कमी आएगी. आप काफी खुश रहेंगे, जिससे कई कार्यों को समय रहते निपटा सकेंगे. अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसका आपको लाभ भी मिलेगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.
मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कन्या राशि: कन्या राशि के विवाहितों का गृहस्थ जीवन बेहतर रहेगा. आपका रिश्ता और मजबूत बनेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने रिश्ते में जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे. शुरुआत में आपकी आय में तेजी से बढ़ोतरी होगी, लेकिन सप्ताह के मध्य में खर्चों में भी थोड़ी बढ़ोतरी होगी. सप्ताह के अंत में आप खुद पर ध्यान देंगे. अपनी खुद की ग्रूमिंग करना आपको पसंद आएगा. नई शॉपिंग भी कर सकते हैं. आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.
तुला राशि: तुला राशि के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. हालांकि, विवाहितों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. आपके रिश्ते में प्रेम रहेगा और आप इसे काफी एंजॉय करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते को लेकर काफी एक्टिव रहेंगे और अपने प्रिय का दिल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. इस सप्ताह कुछ नए व्यापारिक समझौते भी हो सकते हैं, इसलिए सप्ताह का पूरा फायदा उठाएं. अभी आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना होगा. खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए सप्ताह अच्छा है. बस सप्ताह के अंतिम दिनों में यात्रा ना करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लिये ये सप्ताह अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छी तरह आगे बढ़ेगा. आप समस्याओं से मुक्ति पाने का तरीका खोज निकालेंगे. इससे जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता बेहतर रहेगा. लव-बर्ड्स के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. अभी रिश्ते में प्रेम तो रहेगा लेकिन किसी बात को लेकर छोटी-मोटी झड़प भी हो सकती है, लेकिन आप अपनी समझदारी का परिचय देते हुए मामले को सुलझा लेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि, ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज करने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत सबसे अच्छी होगी.
धनु राशि: धनु राशि के लिए ये सप्ताह सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. आपका जीवनसाथी कहीं दूर यात्रा पर जाना चहता है और वह आपसे भी इस संबंध में बात करेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. रिश्ते में आप पूरी तरह से रोमांटिक नजर आएंगे. हालांकि, अभी भावनाओं पर आपका नियंत्रण नहीं होगा, इस कारण आप थोड़े उदास होंगे, लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होगा, इसलिए इससे बाहर आने की कोशिश करें.अभी आपको स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको किसी डॉक्टर से उचित सलाह लेकर इसका उपचार करने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.
शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख
मकर राशि: मकर राशि के लोगों को अपने वैवाहिक जीवन को पूरी तरह खूबसूरत बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करने की जरूरत है. इसके लिए अपने साथी को कहीं दूर घुमाने लेकर जाएं, या उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान करें. लव-बर्ड्स अपने रिश्ते को खुलकर एंजॉय करेंगे और इस सप्ताह अपने प्रेम में कोई कमी नहीं आने देंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, जिससे आपका हौसला भी मजबूत होगा. सप्ताह के अंतिम दिन आपके लिए अच्छे रहेंगे. Shaptahik rashifal 6 June to 12 June. साप्ताहिक राशिभविष्य.
कुंभ राशि: यह सप्ताह कुंभ राशि के लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों की मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी. जीवनसाथी आपके परिवार वालों को भरपूर खुशी देगा और अपनी सारी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएगा. इस सप्ताह आपके दिल में उनकी एक मजबूत जगह बनेगी. लव-बर्ड्स के लिए यह सप्ताह अच्छा है. आप फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से अपने दिल की बात कह सकेंगे. अभी आप अपने दिल के अरमानों को पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं. उसपर थोड़ा खर्च भी करेंगे. वैसे आपकी आय अच्छी रहेगी, जिससे आपको आर्थिक तौर पर मजबूती का अहसास होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती. यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा है.
मीन राशि: लव-लाइफ के लिए यह सप्ताह बेहतरीन रहेगा और आपकी मेहनत रंग लाएगी. मीन राशि के विवाहित जातकों के कुछ सपने होंगे. अपने इस सपने के बारे में वे अपने जीवनसाथी को भी बताएंगे. लव-बर्ड्स अपनी क्रिएटिव क्षमता का प्रयोग करते हुए अपने प्रिय को हर तरह से खुश रखने का प्रयास करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव दिखाई देगा. ऐसे में आपको अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा. खाने-पीने पर भी ध्यान देना होगा. फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है. इसलिए बेहद सावधान रहें. यात्रा के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य उत्तम है.
इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना