इंदौर। एमआईजी पुलिस ने एक ठग को पकड़ा है जो बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज ले लेता था और ठगी करता था. आरोपी का नाम राहुल सेंगर है और वह इंदौर का ही रहने वाला है. पिछले दिनों एमआईजी पुलिस को आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें मिलीं थीं, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है, वहीं आरोपी कई लोगों को निशाना बनाते हुए इस तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
पीड़ित ने पुलिस को बताई आपबीती: पुलिस को शिकायतकर्ता रवि ने बताया कि आरोपी उसे चाय की दुकान पर मिला और बातों में उलझा कर अच्छी जगह नौकरी दिलाने का झांसा दिया और विभिन्न तरह के दस्तावेज ले लिए. रवि ने कहा कि उसने नौकरी के दस्तावेज बनाने की बात करके आधार कार्ड का नंबर और ओटीपी हासिल कर लिया. इसके बाद उसने रवि के नाम से एक सिम खरीदी और सिम क्रिप्टो करेंसी पर रजिस्टर्ड कर दी.
गुवाहाटी में हवाई अड्डे पर जांच के दौरान CISF के जवानों पर वृद्धा के कपड़े उतरवाने का आरोप
जॉब कार्ड का लालच देकर हासिल करता था डाक्यूमेंट: रवि को जब खुद के साथ हुई ठगी का पता चला, तो वह पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी से बड़ी मात्रा में अलग-अलग नाम के कई और लोगो के दस्तावेज भी जब्त किए हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी दिलाने का झांसा देकर जॉब कार्ड बनाने के नाम पर लोगों के फिंगरप्रिंट भी ले लेता था, फिर लिए गए दस्तावेज से सिम लेकर उसका इस्तेमाल ठगी के लिए करता था.
पुलिस कर रही मामले की जांच: आरोपी राहुल ने बताया कि इस तरह से उसने अभी तक कई लोगों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इंदौर में इस तरह के कई और जालसाजों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. ठग भोले भाले लोगों को निशाना बनाते हैं और ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पूर्व में भी पुलिस इस तरह के कई मामलों का खुलासा कर चुकी है.