इंदौर। प्रदेश में हुई भारी बारिश से धरती की प्यास भले ही बुझ गई हो, लेकिन महंगाई की आग से सब्जियां झुलस रही हैं. प्याज समेत गिलकी, भिंडी, लौकी के अलावा सब्जी में स्वाद देने वाला धनिया भी आम जनता की जेब पर भारी पड़ रहा है. बाजार में ग्राहक ना होने से सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं. गृहणियों ने महंगाई को कम करने की गुहार लगाई है. बाजार में सब्जियों के भाव सुनकर लोग जरूरत से आधी सब्जी ही खरीद पा रहे हैं.
दरअसल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण अधिकांश सब्जियां खराब हो चुकी हैं. खेतों में ही सब्जियां खराब होने के कारण मंडियों में सब्जियों की आवक घट गई है. वही जो सब्जियां बाजार में पहुंच रही हैं उनके दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवारों के अलावा और लोगों पर भी ज्यादा असर पड़ रहा है. किचन का मैनेजमेंट भी सब्जियों की महंगाई के कारण बिगड़ गया है. खाने की थाली से पोस्टिक आहार अब दूर होते दिखाई दे रहे हैं.
इंदौर में सब्जियों के भाव-
गिलकी 110 से 120 रुपए किलो, लौकी 60 से 70, भिंडी 60 से 70, तुरई 60 से 70, प्याज 40 से 60 , धनिया 200 से 220 , पालक 80 से 100 , और मेथी 40 से 50, बैंगन 50 से 60 रुपए के भाव से बिक रहा है.