ETV Bharat / city

प्याज और टमाटर ने चढ़ाया बुखार, सब्जियों ने तोड़े महंगाई के रिकॉर्ड - Indore news

इंदौर शहर में भारी बारिश से सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं के साथ ही आम लोगों की भी परेशानियां बढ़ गई हैं.

प्याज और टमाटर ने चढ़ाया बुखार, सब्जियों ने तोड़े महंगाई के रिकॉर्ड
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 7:34 PM IST

इंदौर। प्रदेश में हुई भारी बारिश से धरती की प्यास भले ही बुझ गई हो, लेकिन महंगाई की आग से सब्जियां झुलस रही हैं. प्याज समेत गिलकी, भिंडी, लौकी के अलावा सब्जी में स्वाद देने वाला धनिया भी आम जनता की जेब पर भारी पड़ रहा है. बाजार में ग्राहक ना होने से सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं. गृहणियों ने महंगाई को कम करने की गुहार लगाई है. बाजार में सब्जियों के भाव सुनकर लोग जरूरत से आधी सब्जी ही खरीद पा रहे हैं.

प्याज और टमाटर ने चढ़ाया बुखार, सब्जियों ने तोड़े महंगाई के रिकॉर्ड

दरअसल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण अधिकांश सब्जियां खराब हो चुकी हैं. खेतों में ही सब्जियां खराब होने के कारण मंडियों में सब्जियों की आवक घट गई है. वही जो सब्जियां बाजार में पहुंच रही हैं उनके दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवारों के अलावा और लोगों पर भी ज्यादा असर पड़ रहा है. किचन का मैनेजमेंट भी सब्जियों की महंगाई के कारण बिगड़ गया है. खाने की थाली से पोस्टिक आहार अब दूर होते दिखाई दे रहे हैं.

इंदौर में सब्जियों के भाव-
गिलकी 110 से 120 रुपए किलो, लौकी 60 से 70, भिंडी 60 से 70, तुरई 60 से 70, प्याज 40 से 60 , धनिया 200 से 220 , पालक 80 से 100 , और मेथी 40 से 50, बैंगन 50 से 60 रुपए के भाव से बिक रहा है.

इंदौर। प्रदेश में हुई भारी बारिश से धरती की प्यास भले ही बुझ गई हो, लेकिन महंगाई की आग से सब्जियां झुलस रही हैं. प्याज समेत गिलकी, भिंडी, लौकी के अलावा सब्जी में स्वाद देने वाला धनिया भी आम जनता की जेब पर भारी पड़ रहा है. बाजार में ग्राहक ना होने से सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं. गृहणियों ने महंगाई को कम करने की गुहार लगाई है. बाजार में सब्जियों के भाव सुनकर लोग जरूरत से आधी सब्जी ही खरीद पा रहे हैं.

प्याज और टमाटर ने चढ़ाया बुखार, सब्जियों ने तोड़े महंगाई के रिकॉर्ड

दरअसल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण अधिकांश सब्जियां खराब हो चुकी हैं. खेतों में ही सब्जियां खराब होने के कारण मंडियों में सब्जियों की आवक घट गई है. वही जो सब्जियां बाजार में पहुंच रही हैं उनके दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवारों के अलावा और लोगों पर भी ज्यादा असर पड़ रहा है. किचन का मैनेजमेंट भी सब्जियों की महंगाई के कारण बिगड़ गया है. खाने की थाली से पोस्टिक आहार अब दूर होते दिखाई दे रहे हैं.

इंदौर में सब्जियों के भाव-
गिलकी 110 से 120 रुपए किलो, लौकी 60 से 70, भिंडी 60 से 70, तुरई 60 से 70, प्याज 40 से 60 , धनिया 200 से 220 , पालक 80 से 100 , और मेथी 40 से 50, बैंगन 50 से 60 रुपए के भाव से बिक रहा है.

Intro:सितंबर की भारी बारिश इस बार प्रदेश में सितम ढा रही है इस बारिश से धरती की प्यास भले ही बुझ गई हो लेकिन महंगाई की आग से सब्जियां झुलस रही हैं प्याज समेत गिलकी भिंडी लौकी के अलावा सब्जी में स्वाद देने वाला धनिया भी महंगाई के चरम पर है जो सब्जियां कुछ दिन पहले ₹30 किलो के भाव से बिक रही हैं अब प्रति किलो में उनका भाव ₹60 से ₹120 तक पहुंच गया है


Body:दरअसल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण अधिकांश सब्जियां खराब हो चुकी हैं खेतों में ही सब्जियां खराब होने के कारण एक तरफ जहां मंडियों में सब्जियों की आवक घट गई है वही जो सब्जियां बाजार में पहुंच रही हैं उनके दाम भी आसमान छू रहे हैं ऐसे में सब्जियों की महंगाई का भार मध्यमवर्गीय परिवारों के अलावा निचले तबके पर ज्यादा पड़ रहा है ग्रहणीओं का किचन मैनेजमेंट भी सब्जियों की महंगाई के कारण बिगड़ गया है वही खाने की थाली से पोस्टिक आहार अब दूर होते दिखाई दे रहे हैं फिलहाल हालात इस कदर बिगड़ रही है कि सब्जी मंडियों में भी अब लोग कम ही नजर आ रहे हैं जो लोग यहां सब्जियां खरीदने पहुंच रहे हैं वह सब्जियों के भाव सुनकर जरूरत से आधी सब्जी ही खरीद पा रहे हैं बाजार में ग्राहकी की भी भारी कमी से सब्जी विक्रेता भी खासी परेशान है वहीं ग्रहण या अपनी परेशानी जाहिर करते हुए इस महंगाई को कम करने की गुहार लगा रही है


Conclusion:फिलहाल यह है इंदौर में सब्जियों के भाव
गिलकी 110 से 120 रुपए किलो
लोकी 60 से ₹70
भिंडी 60 से ₹70
शिमला मिर्च 40 से ₹50
करेला 60 से ₹70
कद्दू 40 से ₹50
तुरई 60 से ₹70
निंबू तीन से ₹4 का एक नग
धनिया 200 से ₹220 किलो
बैंगन 50 से ₹60 किलो
भरते का बैगन सौ से ₹110 किलो
प्याज 40 से ₹60 किलो
पालक 80 से ₹100 किलो और
मेथी 40 से ₹50 किलो


बाइक सरोज धवन गृहणी

बाइट मनोज सब्जी विक्रेता
Last Updated : Sep 25, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.