इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले ही एक यात्री बस पलट गई थी. उस घटना को बीते अभी 2 दिन भी नहीं हुए थे कि एक और बस उसी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 3 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दो दिन पहले गुरुवार को हुए बस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक यात्री घायल हो गए थे.
बस हादसे में दो से तीन यात्री घायल: ये घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के पास हुई है. शनिवार सुबह कसरावद से इंदौर आ रही बस तेज रफ्तार में थी. बस इंदौर से निकलकर खंडवा जा रही थी. इसी दौरान सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरु घाट के पास बस पलट गई, जिससे बस में सवार दो से तीन यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस से महू के अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज जारी है फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई यात्री की मौत नहीं हुई है.
इंदौर-खंडवा रास्ते के बीच छह लेन: सिमरोल थाना प्रभारी राजकुमार भदोरिया का कहना है कि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, तो वहीं घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है. इंदौर खंडवा रोड पर इससे पहले भी कई बार इस तरह के घटनाक्रम सामने आ चुके हैं. राज्य सरकार इंदौर से खंडवा जाने वाले रास्ते को छह लेन बना रही है ताकि हादसे रोके जा सकें.