ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की खबर का असर, युवक को नग्न कर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, जानें पूरा मामला - इंदौर पुलिस का बर्बर चेहरा

इंदौर पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें पुलिसकर्मी एक युवक को नग्न हालत में रोड पर घसीटते हुए नजर आ रहे थे. फिलहाल ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, बर्बरता करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Indore police dragged the youth
युवक को नग्न कर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 6:39 PM IST

इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की तीन पुलिसकर्मियों ने नग्न कर पिटाई की थी, जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाया था और गृह मंत्री तक भी इस मामले को पहुंचाया था. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और मामले की जांच में पुलिस कमिश्नर ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

युवक को नग्न कर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

क्या है मामला
शनिवार रात इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के चंद्रगुप्त चौराहे पर तीन पुलिसकर्मियों के द्वारा एक युवक को नग्न कर पीटा गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब ईटीवी भारत के पास पहुंचा तो ईटीवी भारत ने गृह मंत्री को इस मामले में संज्ञान लेने को कहा. जिसके बाद गृहमंत्री ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को मामले में जांच के आदेश दिए.

शराब पी कर हंगामा करने कर की पिटाई
मामले में यह बात सामने आई कि, देर रात युवक शराब पी कर हंगामा कर रहा था, जब इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को लगी तो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिस समय पुलिसकर्मी युवक को नग्न कर पीट रहे थे उसी समय वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद में पुलिस ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर जांच शुरू की.

ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने शराब की दुकान में की लूटपाट

तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इस पूरे मामले में जांच करते हुए तीनों पुलिसकर्मी रणवीर सिंह राणा, राजू लाल और चेतन सिसोदिया को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है.

इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की तीन पुलिसकर्मियों ने नग्न कर पिटाई की थी, जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाया था और गृह मंत्री तक भी इस मामले को पहुंचाया था. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और मामले की जांच में पुलिस कमिश्नर ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

युवक को नग्न कर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

क्या है मामला
शनिवार रात इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के चंद्रगुप्त चौराहे पर तीन पुलिसकर्मियों के द्वारा एक युवक को नग्न कर पीटा गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब ईटीवी भारत के पास पहुंचा तो ईटीवी भारत ने गृह मंत्री को इस मामले में संज्ञान लेने को कहा. जिसके बाद गृहमंत्री ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को मामले में जांच के आदेश दिए.

शराब पी कर हंगामा करने कर की पिटाई
मामले में यह बात सामने आई कि, देर रात युवक शराब पी कर हंगामा कर रहा था, जब इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को लगी तो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिस समय पुलिसकर्मी युवक को नग्न कर पीट रहे थे उसी समय वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद में पुलिस ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर जांच शुरू की.

ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने शराब की दुकान में की लूटपाट

तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इस पूरे मामले में जांच करते हुए तीनों पुलिसकर्मी रणवीर सिंह राणा, राजू लाल और चेतन सिसोदिया को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 13, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.