भोपाल। मुरादाबाद में मेंडिकल स्टाफ और पुलिस बल पर हुए पथराव की देश भर में निंदा की जा रही है. इंदौर के मशहूर शायर राहत इंदौर ने इस घटना पर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
राहत इंदौर ने उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल परीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि-
'मुरादाबाद में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर किया गया हमला शर्मनाक है. इन जैसे जाहिलों पर फ़ौरन सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए......'
-
मुरादाबाद में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर किया गया हमला शर्मनाक है। इन जैसे जाहिलों पर फ़ौरन सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए...... #Moradabad
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुरादाबाद में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर किया गया हमला शर्मनाक है। इन जैसे जाहिलों पर फ़ौरन सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए...... #Moradabad
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) April 16, 2020मुरादाबाद में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर किया गया हमला शर्मनाक है। इन जैसे जाहिलों पर फ़ौरन सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए...... #Moradabad
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) April 16, 2020
आपको बता दें कि, मुरादाबाद जिले में हुई घटना के दो दिन पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के परिजनों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए पहुंची थी, जिस पर क्षेत्र के लोग भड़क गए और स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
पथराव करने वाले एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. 13 अप्रैल को 53 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट आई थी, जिसमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से थाना नागफनी में एक शख्स की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी इसी दिन आई थी. जिसकी 13 अप्रैल को ही मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कोरोना संक्रमित घोषित कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम लगातार इस क्षेत्र में 13 अप्रैल से लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम पहुंच रही थी. 15 अप्रैल को जब टीम इस इलाके में पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया.