इंदौर। लॉकडाउन के बाद से टेंट व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो चुका है. कोरोना के चलते प्रशासन ने शादी या अन्य सामारोह में 100 से ज्यादा लोगों को इक्कठा होने पर रोक लगा रखी है. ऐसे में इंदौर टेंट हाउस ओनर्स एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि किसी भी समारोह में 500 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाए, ताकि उनका व्यवसाय फिर से पटरी पर लौट सके.
इंदौर में टेंट का व्यापार करोड़ों में होता है. शादि, जन्मदिन पार्टी या अन्य किसी भी समारोह के आयोजन में टेंट लगवाया ही जाता है. लेकिन कम लोगों की अनुमति के चलते टेंट का धंधा करने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है.
टेंट लगाने वाले लोगों का कहना है कि उनकी माली हालात बहुत खराब होती जा रही है. हालात ये हैं कि टेंट हाउस के व्यापारियों को अपने यहां काम करने मजदूरों को नोकरी से निकालना पड़ रहा है.
कोरोना से बचाव में करेंगे मदद
टेंट हाउस एसोसिएशन की मांग है कि कार्यक्रमों में 500 से 1000 लोगों की अनुमति दी जाए. टेंट हाउस एसोसिएशन ने भरोसा दिलाया है कि वे कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करेंगे. उसी हिसाब से सब व्यवस्थाएं की जाएंगी. टेंट हाउस ओनर्स एसोसिएशन ने यह भी कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर वे लगभग 50 हजार मास्क भी बांटेंगे और शहर में कोरोना से बचने के लिए जागरुकता संदेश भी चलाएंगे.