इंदौर। देश और दुनिया में ऑटोमोबाइल सेक्टर का हब बन चुकेइंदौर के पीथमपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो आयोजित होने जा रहा है. 28 से 30 अप्रैल तक होने जा रहे ऑटो एक्सपो को लेकर मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की तैयारी जोरों पर है. ऑटो एक्सपो के प्रमोशन के लिए रविवार को शहर में सुपर कार सुपर बाइक रैली का आयोजन किया गया.(International Automobile expo 2022)
सुपर कॉरिडोर में आयोजित ऑटो एक्सपो: मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा इंदौर के सुपर कॉरिडोर में आयोजित ऑटो एक्सपो में देश-विदेश की 900 कंपनियां पहली बार अपने-अपने वाहनों का डेमो देंगी. इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए राज्य सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं ऑटो एक्सपो के प्रमोशन में कई सुपर बाइक्स और कारों ने रेसिंग में हिस्सा लिया. इस दौरान दर्शक भी करोड़ों रुपए की सुपर कारों को देखकर खासे उत्साहित नजर आए. (Super Car Bike Rally Organized in indore)
रेसिंग को राज्यवर्धन दत्तीगांव ने दिखाई हरी झंडी: इंदौर में ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सुपर बाइक और सुपर कार रेसिंग का आयोजन नेहरू स्टेडियम से किया गया. जिसमें मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव और सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर रेस की शुरुआत की. इस रेस में इंदौर की सभी सुपर बाइक और सुपर कार को आमंत्रित किया गया था. करीब 50 सुपर बाइक्स का रजिस्ट्रेशन और 70 सुपर कार का रजिस्ट्रेशन किया गया.
रेसिंग का आयोजन: सुपर बाइक और सुपर कार रैली नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर विजय नगर चौराहे, सुपर कॉरिडोर से होते हुए ऑटो एक्सपो वेन्यू पर रेसिंग खत्म हुई. आयोजन को लेकर एकेवीएन के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन सक्सेना ने बताया कि इस शहर में कई तरह के बाइक और कार उपलब्ध हैं. हमारी कोशिश यह है कि जो भी बड़ी इन्वेस्टर कंपनियां हैं, वे डेस्टिनेशन में यहां आकर इन्वेस्ट करें. वहीं कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव ने कहा कि ऑटो एक्सपो के प्रति जागरूकता लाने और नई ऑटो यूनिट इंदौर में आमंत्रित करने के उद्देश्य से सुपर कार और सुपर बाइक रैली का आयोजन किया.
कार कंपनियां सहित अधिकारी होंगे शामिल: इंदौर स्थित पीथमपुर देश का प्रमुख ऑटोमोबाइल सेक्टर है, जहां इस सेक्टर के कई बड़े ब्रांड मौजूद हैं. अब जबकि यहां ऑटो टेस्टिंग ट्रैक के अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियां स्थापित हो चुकी है, तो राज्य सरकार की कोशिश है कि दुनिया भर के कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रांड को इस आयोजन का हिस्सा बनाया जाए. लिहाजा, मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआईडीसी) के इस भव्य आयोजन में मर्सिडीज, मारुति सहित कई अन्य कार कंपनियां भागीदारी करेंगे. इसके अलावा इन कंपनियों के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और मैनेजमेंट से जुड़े लोग इस आयोजन में शामिल होंगे.
इंदौर में आयोजित होगा प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो, ऑटोमोबाइल सेक्टर की 900 कंपनियां देंगी डेमो
ये भी होंगे एक्सपो का हिस्सा: कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर बनाने वाली कंपनियां जैसे की जेसीबी क्रेन स्पेशलाइज विकल समेत स्वच्छता के काम आने वाली मशीनें इस ऑटो एक्सपो का भी हिस्सा बनेगी. एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोहन सक्सेना के मुताबिक यह आयोजन सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में बीएसएफ केंपस के पास आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सीआईआई श्याम और ऑटोमोटिव कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन इस आयोजन के को-पार्टनर रहेंगे. (Indore International Automobile Expo)