इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कोरोना से छुटकारा दिलाने के लिए अपने ईष्ट देव से प्रार्थना करने की अपील इंदौर वासियों से की है. उन्होंने कहा कि इन दिनों शहर में कोरोना का संकट मंडरा रहा है और इससे बचने के लिए हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी होगी.
सुमित्रा ताई ने कहा कि इंदौर में हालात गंभीर हैं और ऐसे में मरीजों के साथ ही डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मी के लिए प्रार्थना की सख्त जरूरत है. ताई ने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति रुद्र का पाठ या महामृत्युंजय मंत्र के जाप की एक माला 20 अप्रैल को आधे घंटे के लिए करे और यदि दोनों संभव नहीं हो तो अहिल्या माता का स्मरण करें.