इंदौर। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दो मुंहे साँप की तस्करी करने के लिए इंदौर आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ लिया, उसके पास से दो मुहा सांप भी जप्त किया है. आरोपी ने बताया कि वह अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से ग्राहक तलाश रहा था, लेकिन उसके पहले ही इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ कर उसके पास से साँप जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, वहीं जिस साँप को जब्त किया है, उसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत करोड़ो रूपये आंकी जा रही है. पुलिस मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
क्राइम ब्रांच व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई: क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में वन्य जीवों की तस्करी करने वाले तस्कर दोमुंहे सांप को लेकर घूम रहे हैं. इसी सूचना की तस्दीक करते हुए क्राइम ब्रांच टीम व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी विकास राव को पुलिया के पास, राजेंद्र नगर से पकड़ा. आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास से 1 सेंड बोआ दोमुंहा सांप मिला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कई ग्राहक दुर्लभ प्रजाति वन्य जीव सेंड बोआ दोमुंहा सांप को मुंह मांगी कीमत पर खरीदते है.
युवक को समझाइश देना पड़ा भारी: बदमाशों ने पीठ पर घोंपा चाकू, देखें वीडियो...