इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर आए इंदौर आये थे. यहां अंबर गार्डन में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में शामिल हुए. साथ ही समारोह में सीएम ने स्वच्छता के क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले 36 नगरीय निकायों को सम्मानित किया.
खंडवा रोड चौड़ीकरण का भूमिपूजन कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के साथ ही सीएम ने कई लोकार्पण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कई घोषणाएं भी कीं, साथ ही खंडवा रोड सड़क का भी लोकार्पण किया. खंडवा रोड के चौड़ीकरण को लेकर सालों से क्षेत्रीय रहवासी मांग कर रहे थे, इसके बाद ही शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा रोड के चौड़ीकरण को लेकर हरी झंडी दे दी.
खंडवा रोड पर भंवरकुंआ चौराहे से तेजाजी नगर तक बनने वाली सड़क का लोकार्पण ऑनलाइन माध्यम से किया गया. वहीं सड़क का नामकरण भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किया गया. बीजेपी के कई नेता वरिष्ठ ,कार्यकर्ता और इंदौर संसद शंकर लालवानी मंच पर पूरे समय मौजूद रहे.
ग्वालियर 2021: चंबल अंचल में आई बाढ़ ने मचाई थी तबाही, 10 हजार करोड़ का नुकसान, नहीं मिला मुआवजा
सीएम ने इंदौरवासियों की जमकर तारीफ की
सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए इंदौर और इंदौर में रह रहे लोगों की खुलकर तारीफ की, साथ ही यह भी कहा की शिक्षा क्षेत्र में कई बदलाव किए जाएंगे, और आगे शिक्षा स्तर को और बढ़ाया जाएगा.
(Indore latest news) (Shivraj Singh laid foundation stone for Khandwa road )