इंदौर। प्रदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री गोविंदराम सेक्सरिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआईटीएस) में प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है. संस्था द्वारा प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को नौकरियां उपलब्ध कराई जा रही है, अब तक की प्रक्रिया में 44 लाख रुपए तक का अधिकतम पैकेज छात्रों को मिला है. वर्ष 2021-22 की इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश-विदेश की करीब 140 से अधिक कंपनियां शामिल हुईं हैं.(SGSITS Indore Placement 2022)
इतने छात्रों को मिला प्लेसमेंट: एसजीएसआईटीएस इंदौर में इस सत्र के लिए परीक्षण प्रक्रिया चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र हिस्सा ले रहे हैं. कोरोना काल के बाद चल रही इस प्रक्रिया में अच्छे परिणाम निकल कर सामने आ रहे हैं, इस वर्ष स्नातक एवं स्नातकोत्तर के करीब 800 से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से नौकरियां मिली है.
44 लाख रुपए रहा उच्चतम पैकेज: प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान 800 छात्रों को कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर की गई है. संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान उच्चतम पैकेज 44 लाख रुपए रहा है, वहीं टॉप 25 फीसदी छात्रों को 16.89 लाख रुपए का पैकेज प्राप्त हुआ है और टॉप 10 फीसदी छात्रों को 20.40 लाख रुपए का औसतन पैकेज प्राप्त हुआ है. कोरोना काल के बाद छात्रों को इस तरह के पैकेज मिलना एक बड़ी उपलब्धि है, वहीं वर्तमान में प्लेसमेंट प्रक्रिया अब भी जारी है और आने वाले दिनों में छात्रों को और भी अधिक पैकेज मिलने की उम्मीद है.
विभिन्न क्षेत्रों की बहुराष्ट्रीय कंपनियां हुई शामिल: प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर रिसर्च एंड डेवलपमेंट, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग टेलीकम्युनिकेशन मेटल इन माइनिंग सेक्टर में विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हुई हैं. संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बार प्लेसमेंट प्रक्रिया में 140 कंपनियां शामिल हुईं हैं, जिनमें 33 कंपनियां पहली बार प्रक्रिया में शामिल हुईं हैं. प्लेसमेंट प्रक्रिया में मुख्य तौर पर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मिंत्रा, ओरेकल, अमेजॉन, सैमसंग, एयरटेल जैसी कई नामी-गिरामी कंपनियां शामिल हुईं हैं, जिन्होंने छात्रों को जॉब ऑफर किया है.