इंदौर। मध्यप्रदेश में एक तरफ किसान जहां यूरिया की किल्लत से जूझ रहा है, तो वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को घेरने में जुटी है. बीजेपी के प्रदर्शन और आरोपों पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने पटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है. उन्होंने बीजेपी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि, किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने के बजाय केंद्र सरकार से यूरिया की मांग करें.
सचिन यादव ने केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है. मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने 28 सांसद चुनकर हैं. इसलिए बीजेपी अपने सांसदों के साथ केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश का हक मांगे.
इंदौर में यादव महासभा के आयोजन में सम्मिलित होने के बाद सचिन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया के स्थान पर मध्य प्रदेश को सिर्फ 15 लाख मीट्रिक टन यूरिया ही आवंटित किया है.
सचिन यादव ने कहा कि, प्रदेश के किसानों को दिक्कत ना आए इसलिए पहले से ही जरूरत के मुताबिक यूरिया का भंडारण किया गया था. सचिन यादव ने आश्वासन दिया है कि, दिसंबर माह में कृषि सहकारी समितियों के जरिए हर किसान को यूरिया उपलब्ध करवाई जाएगी.