ETV Bharat / city

वॉर के बीच प्यारः इंदौर के लड़के ने रशियन लड़की से की शादी, कैसे हुई इनकी मुलाकात पढ़िये यहां - रूस यूक्रेन युद्ध

रूस की अलीना बरकोलसेव ने इंदौर के ऋषि वर्मा से शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खूब चर्चा है. ये शादी ऐसे वक्त में हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. (Russia Ukraine war)

Russian girl married with Indore boy
रूसी लड़की ने इंदौर के लड़के से की शादी
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 12:58 PM IST

इंदौर। रूस और यूक्रेन की लड़ाई पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. इस बीच रशियन लड़की ने इंदौर के लड़के से शादी रचा ली है. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला किया था. 24 फरवरी को इंदौर में कोर्ट मैरिज की, और पति का दिल जीतने के बाद रशियन लड़की अपने सास का प्यार पाने में जुटी हुई है. आइए जानते हैं इनके प्यार की कहानी.

disambar mein donon hindoo reeti-rivaajon ke saath vivaah bandhan mein bandhenge 65 / 5,000 अनुवाद के नतीजे In December, both will tie the knot according to Hindu rituals.
दिसंबर में दोनों हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे

छोटी सी मुलाकात प्यार में बदल गई
प्यार की ये कहानी रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से शुरू हुई थी. अलीना और ऋषि वर्मा की पहली मुलाकात पीटर्सबर्ग में हुई थी. फोटो खींचने के बहाने बात शुरू हुई, फिर वीडियो कॉल पर प्रपोज किया और दोनों हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि, यह प्रेमी युगल अपने परिणय पर कोर्ट की मुहर लगवा चुके हैं. अब दिसंबर 2022 में दोनों परिणय सूत्र में भी बंध जाएंगे. रूस और यूक्रेन के जंग के बीच इस शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अलीना पिछले दो महीने से अपने ससुराल में आकर रह रही है.

Russian girl married with Indore boy
रूसी लड़की ने इंदौर के लड़के से की शादी

Russia Ukraine War : एमपी के 9 और छात्र यूक्रेन से भारत पहुंचे, अब तक राज्य के 44 बच्चे सकुशल स्वदेश लौटे

रॉयल कैरेबियन क्रूज शिप पर हुई मुलाकात
इंदौर के सप्तश्रृंगी नगर में रहने वाले ऋषि वर्मा हैदराबाद से कैटरिंग टेक्नोलॉजी में डिग्री लेने के बाद रॉयल कैरेबियन क्रूज शिप पर बतौर शेफ काम करने लगे. इस दौरान उन्होंने कई यूरोपियन देशों की यात्रा की. ऐसे ही 2019 में वे रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे. यहां पर उनकी मुलाकात अलीना नामक एक युवती से हुई. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. प्यार के इजहार के बाद कोरोना होने की वजह से यह मिल नहीं पा रहे थे, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. वहीं जैसे ही कोरोना की बंदिशें खत्म हुई दिसंबर 2021 में अलनी इंदौर पहुंच गई और ऋषि के साथ उसके घर में रहने लगी. (Russian girl married with Indore boy) (Russia Ukraine war)

इंदौर। रूस और यूक्रेन की लड़ाई पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. इस बीच रशियन लड़की ने इंदौर के लड़के से शादी रचा ली है. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला किया था. 24 फरवरी को इंदौर में कोर्ट मैरिज की, और पति का दिल जीतने के बाद रशियन लड़की अपने सास का प्यार पाने में जुटी हुई है. आइए जानते हैं इनके प्यार की कहानी.

disambar mein donon hindoo reeti-rivaajon ke saath vivaah bandhan mein bandhenge 65 / 5,000 अनुवाद के नतीजे In December, both will tie the knot according to Hindu rituals.
दिसंबर में दोनों हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे

छोटी सी मुलाकात प्यार में बदल गई
प्यार की ये कहानी रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से शुरू हुई थी. अलीना और ऋषि वर्मा की पहली मुलाकात पीटर्सबर्ग में हुई थी. फोटो खींचने के बहाने बात शुरू हुई, फिर वीडियो कॉल पर प्रपोज किया और दोनों हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि, यह प्रेमी युगल अपने परिणय पर कोर्ट की मुहर लगवा चुके हैं. अब दिसंबर 2022 में दोनों परिणय सूत्र में भी बंध जाएंगे. रूस और यूक्रेन के जंग के बीच इस शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अलीना पिछले दो महीने से अपने ससुराल में आकर रह रही है.

Russian girl married with Indore boy
रूसी लड़की ने इंदौर के लड़के से की शादी

Russia Ukraine War : एमपी के 9 और छात्र यूक्रेन से भारत पहुंचे, अब तक राज्य के 44 बच्चे सकुशल स्वदेश लौटे

रॉयल कैरेबियन क्रूज शिप पर हुई मुलाकात
इंदौर के सप्तश्रृंगी नगर में रहने वाले ऋषि वर्मा हैदराबाद से कैटरिंग टेक्नोलॉजी में डिग्री लेने के बाद रॉयल कैरेबियन क्रूज शिप पर बतौर शेफ काम करने लगे. इस दौरान उन्होंने कई यूरोपियन देशों की यात्रा की. ऐसे ही 2019 में वे रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे. यहां पर उनकी मुलाकात अलीना नामक एक युवती से हुई. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. प्यार के इजहार के बाद कोरोना होने की वजह से यह मिल नहीं पा रहे थे, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. वहीं जैसे ही कोरोना की बंदिशें खत्म हुई दिसंबर 2021 में अलनी इंदौर पहुंच गई और ऋषि के साथ उसके घर में रहने लगी. (Russian girl married with Indore boy) (Russia Ukraine war)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.