इंदौर। शहर में लगातार आत्म हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र में आया है, जहां 62 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी ने अपने घर में फांसी लगा ली. बुजुर्ग को फांसी में लटके हुए देख परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है.
जिस समय रिटायर्ड अधिकारी ने अपने घर में फांसी लगाई, उस समय घर में उनकी पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता थे. अल सुबह जब पत्नी उठी तो देखा कि वे फांसी के फंदे पर झूल रहा हैं. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची उन्हें नीचे उतार कर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को मिला सुसाड नोट
रिटायर्ड अधिकारी ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मेरी हार्ट की बाईपास सर्जरी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी मेरी तबीयत काफी खराब रहती है. वहीं मेरे बुजुर्ग माता-पिता की भी मैं ठीक तरह से देखभाल नहीं कर पा रहा हूं. इन्हीं सब परेशानियों को लेकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं.
रिश्तेदारों से की परिवार का ध्यान रखने की अपील
सुसाइड नोट में अपने कुछ रिश्तेदारों के नाम भी लिखे हैं, जिसमें उन्होंने अपने परिजनों का ध्यान रखने की बात की है. उसमें एक आईपीएस अधिकारी का भी नाम लिखा है. जिस आईपीएस अधिकारी कानाम सुसाइड नोट में है, वह उनके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
सुसाइड नोट में बताई अंतिम इच्छा
उन्होंने सुसाइड नोट में यह बात भी लिखी की मरने के बाद उनके शरीर के अंगों का दान कर दिया जाए, जिस पर परिजनों ने उनकी आंख व शरीर के अन्य अंगों को दान भी कर दिया. फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
मृतक का बेटा अमेरिका में
फिलहगाल पोस्टमार्टम करवाने के बाद बॉडी को एमवाय हॉस्पिटल की मर्चुरी में ही रखा गया है. जिस रिटायर्ड अधिकारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की उनका बेटा अमेरिका में रहता है, उसके इंदैर पहुंचेने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.