इंदौर। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 9 बजे इंदौर के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ध्वारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. समारोह स्थल को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया है. कोविड प्रोटोकाल के पालन के तहत इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे केवल झांकियां निकाली जाएंगी. इस मौके पर सीएम कोरोना काल में सराहनीय काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे.
प्लाटूनों देंगे मार्चपास्ट व परेड की प्रस्तुत
गणतंत्र दिवस के समारोह में विभिन्न प्लाटूनों द्वारा मार्चपास्ट व परेड प्रस्तुत किया जाएगा. एसीपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान परेड का नेतृत्व करेंगे. उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार बृजराज अजनार करेंगे. परेड में आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), पीटीसी इंदौर, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड तथा यातायात पुलिस आदि प्लाटून के दल शामिल होंगे. कार्यक्रम में बीएसएफ बैंड भी परेड को शामिल किया है.
कार्यक्रमों में 1 से 10वीं तक के बच्चे नहीं होंगे शामिल
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह परेड में एनएसएस, स्काउड गाडइ व शौर्यादल शामिल नहीं किए जाएंगे. न ही स्कूलों में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. समारोह में सीमित संख्या में ही लोग शामिल होंगे. बाहर व्यक्तियों की आवाजाही बंद रहेगी. सभी कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे.
Making Of Indian Constitution: जबलपुर से हुई थी संविधान की मूलकृति बनने की शूरुआत, जानिए पूरी कहानी
राज्यपाल भोपाल में, गृह मंत्री छिंदवाड़ा में करेंगे झंडा वंदन
गणतंत्री दिवस के मौके पर प्रदेश में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंत्रियों के बीच जिलों का आवंटन हो गया है. सीएम जहां इंदौर में झंडा वंदन करेंगे तो राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में झंडा फहराएंगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा में, मंत्री गोपाल भार्गव जबलपुर में, मंत्री जगदीश देवड़ा उज्जैन में, मंत्री प्रभु राम चौधरी सीहोर में, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी में, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना में, मंत्री बिसाहूलाल सिंह मंडला में, मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर में, मंत्री विजय शाह नरसिंहपुर में और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया देवास में ध्वजारोहण करेंगी.
(CM Shivraj will hoist flag in Indore)