इंदौर। सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने बैरक में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पिछले दिनों कैदी कालू जेल अधिकारियों को नशीले पदार्थ के साथ मिला था. उसके बाद उसे जेल की अलग बैरिक में रख दिया गया था. देर रात जवानों ने जेल के अंदर गश्त की तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा है. इसके बाद तुरंत उसे एमवाय हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले में पुलिस के साथ ही आला अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.
मृतक कैदी पर कई गंभीर मामले दर्ज: सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर को जवान ने सूचना दी की बैरक नंबर 5 में बंद कैदी कालू फांसी पर झूल रहा है. सूचना पर पहुंची एमजी रोड पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल की मर्चुरी में ही रखवा दिया. वहीं जेल अधीक्षक अलका सोनकर का कहना था कि कालू पर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं. उसे 2 मामलों में उम्रकैद की सजा हो चुकी है. कालू को जेल के अंदर ड्यूटी पर लगाया गया था, लेकिन ड्यूटी के दौरान ही जब जांच पड़ताल की गई तो उसके पास तंबाकू जब्त हुई थी. जिसके बाद जेल नियमों के आधार पर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई कर ड्यूटी से हटा दिया.
इंदौर में लैंड फ्रॉडः दो अलग-अलग मामलों में रजिस्ट्री के नाम पर आरोपियों ने हड़पे 72 लाख रुपये
गुस्से की प्रवृत्ति के चलते कैदियों से अलग रखा था: बताया जा रहा है कि कालू गुस्से वाली प्रवृत्ति का व्यक्ति था. अन्य कैदियों से लड़ाई झगड़ा न हो इसलिए उसे अन्य कैदियों से अलग रखा गया था. उसकी लगातार निगरानी भी की जा रही थी. वहीं पिछले दिनों कालू से किस किसने मुलाकात की, इसके बारे में भी छानबीन की जा रही है. यह पहला मामला है जब इंदौर की सेंट्रल जेल में किसी कैदी ने खुदकुशी की हो. इसके पहले जेल में गैंगवार जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
(Prisoner hanged in barrack)