इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भी सभी की निगाह इंदौर को पांचवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने पर टिकी हुई हैं. इसके लिए इंदौर नगर निगम ने खुद को कड़े मुकाबले में देखना शुरू कर दिया है. इंदौर नगर निगम ने देश में पहली बार घर के पीछे की जगह को भी सुंदर बनाने की कवायद शुरू कर है. इसके लिए 3 आर कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अभी तक देश के साफ शहरों में घर के सामने साफ सफाई का ध्यान रखा जाता था, लेकिन बैक लेन पर किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया था. इंदौर नगर निगम ने अब शहर में मौजूद घरों के पीछे की गंदगी को साफ कर वहां कचरा फेंकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
नगर निगम के एनजीओ के द्वारा इन स्थानों को सुंदर बनाया जा रहा है. ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण के निरीक्षण के दौरान ये कार्य इंदौर को अंक दिला सके. इसके लिए रहवासियों के द्वारा ही मॉनिटरिंग करने के लिए कमेटियां भी घटित करवाई जा रही हैं.
अभी तक इंदौर शहर के नगर निगम के द्वारा बैक लेन को लेकर लगातार सफाई करवाना पढ़ती थी. यदि यहां कुछ दिन सफाई ना हो तो कचरे का ढेर लग जाता था. इसे लेकर लंबे समय से प्रयास भी किए जा रहे थे. बैक लेन को साफ और सुंदर बनाने पर यहां रहवासियों के द्वारा भी कचरा फेंकना बंद कर दिया जाएगा. इस प्रयोग से घर में ही खराब हो चुकी चीजों को रीयूज कर इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया जा रहा है.