इंदौर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में आम आदमी के साथ ही पुलिस भी कई तरह के जतन कोरोना से बचाव के लिए कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाने में पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही काढ़ा बनाकर पिलाया जा रहा है. इसके अलावा थाने के अंदर जो भी व्यक्ति आता है, उसे भी चाय या कॉफी नहीं दी जाती बल्कि काढ़ा ही दिया जाता है.
बता दें चंदन नगर थाने में कई पुलिसकर्मी के साथ ही थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के कई मरीज सामने आए थे. इसीलिए थाने के अंदर इस तरह की व्यवस्था की गई है. वहीं काढ़ा बनाने वाले का दावा है कि जब से इस व्यवस्था की शुरुआत हुई है, तभी से मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और पुलिसकर्मी रोजाना काढ़े के सेवन के कारण स्वस्थ रह रहे हैं.