ETV Bharat / city

इंदौर पुलिसकर्मियों से बंदूक लूटने का मामला, 1आरोपी गिरफ्तार 4 अब भी फरार, गुजरात में भी कर चुके हैं वारदात - One accused arrested in Indore policemen assault and gun robbery case

इंदौर में पुलिसकर्मियों से मारपीट के बाद बंदूक लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अलीराजपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों ने इंदौर के साथ ही मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों और गुजरात में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी के बाकी चार साथियों की की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Indore case accused arrested from Alirajpur
इंदौर मामले का एक आरोपी अलीराजपुर से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 10:57 PM IST

इंदौर। इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लूट की नीयत से घुसे बदमाश पुलिसकर्मी से बंदूक लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई. पुलिस ने अलीराजपुर के एक गिरोह एक 1 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटी गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है. बाकी आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापे मारे जा रहे हैं.

फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दे रही दबिश

बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट

इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर में लूट की नीयत से कुछ बदमाश घुसे, इसी दौरान वहां पर तैनात गार्ड की नजर उन पर पड़ी. गार्ड ने जैसे ही आरोपियों की ओर बंदूक तानी तो आरोपियों ने गार्ड की पिटाई कर दी और वहां से फरार हो गए. गार्ड की सतर्कता के चलते बदमाश व्यापारी के घर में लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके. जब बदमाश वहां से निकले तो रास्ते में उन्हें कुछ पुलिसकर्मी दिखे, पुलिसकर्मियों ने बदमाशों से देर रात आने-जाने का कारण पूछा. इस पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया और मारपीट कर उनके पास से सर्विस बंदूक लूट कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें - इंदौर गैंगरेपः तीन शादियां कर चुका था आरोपी, थाइलैंड की युवती से चौथी शादी की थी तैयारी

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की दबिश

पुलिसकर्मियों की पिटाई की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तेजी से तलाश शुरू कर दी गई. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी अलीराजपुर थे. इसी सूचना के आधार पुलिस की एक टीम ने अलीराजपुर में दबिश दी और एक आरोपी को बंदूक के साथ हिरासत में ले लिया, पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ की की गई जिसमें उसने अपने 4 और साथियों के नाम बताए. ये सभी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें - शिवपुरी सहकारी बैंक घोटालाः मास्टर माइंड कैशियर राजेश पाराशर सहित 3 गिरफ्तार

गुजरात और अन्य जगहों पर दिया वारदातों को अंजाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी शातिर हैं और इंदौर के अलावा प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उनकी गैंग गुजरात में भी लूट की वारदातें कर चुकी है.

इंदौर। इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लूट की नीयत से घुसे बदमाश पुलिसकर्मी से बंदूक लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई. पुलिस ने अलीराजपुर के एक गिरोह एक 1 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटी गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है. बाकी आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापे मारे जा रहे हैं.

फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दे रही दबिश

बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट

इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर में लूट की नीयत से कुछ बदमाश घुसे, इसी दौरान वहां पर तैनात गार्ड की नजर उन पर पड़ी. गार्ड ने जैसे ही आरोपियों की ओर बंदूक तानी तो आरोपियों ने गार्ड की पिटाई कर दी और वहां से फरार हो गए. गार्ड की सतर्कता के चलते बदमाश व्यापारी के घर में लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके. जब बदमाश वहां से निकले तो रास्ते में उन्हें कुछ पुलिसकर्मी दिखे, पुलिसकर्मियों ने बदमाशों से देर रात आने-जाने का कारण पूछा. इस पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया और मारपीट कर उनके पास से सर्विस बंदूक लूट कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें - इंदौर गैंगरेपः तीन शादियां कर चुका था आरोपी, थाइलैंड की युवती से चौथी शादी की थी तैयारी

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की दबिश

पुलिसकर्मियों की पिटाई की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तेजी से तलाश शुरू कर दी गई. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी अलीराजपुर थे. इसी सूचना के आधार पुलिस की एक टीम ने अलीराजपुर में दबिश दी और एक आरोपी को बंदूक के साथ हिरासत में ले लिया, पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ की की गई जिसमें उसने अपने 4 और साथियों के नाम बताए. ये सभी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें - शिवपुरी सहकारी बैंक घोटालाः मास्टर माइंड कैशियर राजेश पाराशर सहित 3 गिरफ्तार

गुजरात और अन्य जगहों पर दिया वारदातों को अंजाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी शातिर हैं और इंदौर के अलावा प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उनकी गैंग गुजरात में भी लूट की वारदातें कर चुकी है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.