ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने किया नामांकन दाखिल, दिग्गज कांग्रेस नेता रहे मौजूद - रैली

इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन रैली के दौरान भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रैली
author img

By

Published : May 1, 2019, 8:46 AM IST

Updated : May 1, 2019, 12:28 PM IST

इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले एक रैली भी निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान खेल मंत्री जीतू पटवारी, तुलसी सिलावट, सज्जन वर्मा, नरेंद्र सलूजा और शोभा ओझा भी मौजूद रहे.

मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने नामांकन दाखिल किया. उनके साथ पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, अश्विन जोशी, गोलू अग्निहोत्री, राजेश चौकसे और पिंटू जोशी जैसे तमाम नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. ये सभी पहले राजवाड़ा पहुंचे. इसके बाद सभी कांग्रेस नेताओं के साथ पंकज संघवी ने पहले देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पैदल चलते हुए ही रैली की शक्ल में राजवाड़ा से निकलकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां से सभी कार्यकर्ता पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने नामांकन दाखिल किया.

कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रैली

वहीं रैली के दौरान जीतू पटवारी ने विकास और रोजगार समेत अन्य मुद्दों के आधार पर मतदाताओं से समर्थन करने की अपील की. कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कहा कि हर हालत में इंदौर लोकसभा सीट की चाबी इस बार बीजेपी से छीननी है, इसलिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को यही मानकर काम करना है कि यह चुनाव वह खुद लड़ रहे हैं. बता दें कि इस बार इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने शंकर लालवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने पंकज संघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले एक रैली भी निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान खेल मंत्री जीतू पटवारी, तुलसी सिलावट, सज्जन वर्मा, नरेंद्र सलूजा और शोभा ओझा भी मौजूद रहे.

मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने नामांकन दाखिल किया. उनके साथ पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, अश्विन जोशी, गोलू अग्निहोत्री, राजेश चौकसे और पिंटू जोशी जैसे तमाम नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. ये सभी पहले राजवाड़ा पहुंचे. इसके बाद सभी कांग्रेस नेताओं के साथ पंकज संघवी ने पहले देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पैदल चलते हुए ही रैली की शक्ल में राजवाड़ा से निकलकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां से सभी कार्यकर्ता पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने नामांकन दाखिल किया.

कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रैली

वहीं रैली के दौरान जीतू पटवारी ने विकास और रोजगार समेत अन्य मुद्दों के आधार पर मतदाताओं से समर्थन करने की अपील की. कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कहा कि हर हालत में इंदौर लोकसभा सीट की चाबी इस बार बीजेपी से छीननी है, इसलिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को यही मानकर काम करना है कि यह चुनाव वह खुद लड़ रहे हैं. बता दें कि इस बार इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने शंकर लालवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने पंकज संघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Intro:इंदौर में बीते 30 सालों से लगातार हार रही कांग्रेस यहां भाजपा सांसद सुमित्रा महाजन को टिकट नहीं मिलने के बाद एकजुट नजर आ रही है दरअसल पार्टी की कोशिश यह है कि इस बार हर कीमत पर इंदौर की लोकसभा सीट कांग्रेस की झोली में डालनी है यही वजह है कि इंदौर जिले के तमाम नेता इस बार कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के लिए मैदान पकड़ चुके हैं आज कांग्रेसी उम्मीदवार के नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में रैली मैं पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन जमा कराया


Body:गौरतलब है कांग्रेस में टिकट की घोषणा के पहले ही पार्टी नेताओं ने तय किया था कि इस बार इंदौर से हार का बनवास खत्म करना है लिहाजा सभी ने फैसला किया था की पार्टी जैसे टिकट देगी उसके पक्ष में सभी एकजुट होकर काम करेंगे अब जबकि मैदान में पंकज संघवी उतर चुके हैं तो कांग्रेस के तमाम नेता जिनमें चार मंत्री जीतू पटवारी सज्जन वर्मा तुलसी सिलावट बाला बच्चन शहीद पार्टी नेता शोभा ओझा नरेंद्र सलूजा प्रमोद टंडन सदाशिव यादव समेत विधायक संजय शुक्ला विशाल पटेल आदि अपने अपने स्तर पर पंकज संघवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटे हैं इसी का परिणाम है कि आज जब नामांकन फॉर्म भरने का मौका आया तो कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी का नामांकन भरने के लिए पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल अश्विन जोशी गोलू अग्निहोत्री अर्चना जायसवाल मोहन सिंगर देवेंद्र सिंह यादव सदाशिव यादव सुरेश मिंडा रघु परमार राजेश चौकसे और पिंटू जोशी जैसे तमाम नेता भारी संख्या में अपने कार्यकर्ता लेकर राजवाड़ा पहुंचे राजवाड़ा पर सुबह 10:00 बजे से ही कांग्रेसियों का जमघट लगने लगा आचार संहिता के अनुसार जैसे ही 12:00 बजे वैसे ही सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पंकज संघवी ने पहले तो देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया इसके बाद भारी ढोल धमाके के साथ सभी ने राजवाड़ा की ओर पैदल ही कुछ करना शुरू कर दिया इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी लगातार अलग अलग मंचों पर पहुंचकर पंकज संघवी का स्वागत करवा रहे थे इस दौरान तुलसी सिलावट सज्जन वर्मा नरेंद्र सलूजा शोभा ओझा समेत तमाम नेता पंकज संघवी के साथ पैदल चलते हुए ही राजवाड़ा से निकल कर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे यहां भी कांग्रेस जनों का जमकर स्वागत हुआ इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में महिला और बुजुर्ग समय बच्चे भी मौजूद थे कांग्रेस कार्यालय से सभी कार्यकर्ता पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जीतू पटवारी ने विकास और रोजगार समेत अन्य मुद्दों के आधार पर मतदाताओं से समर्थन करने की अपील की इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कहा की हर हालत में इंदौर लोकसभा सीट की चाबी इस बार भाजपा से छीनना है इसलिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को यही मांग कर काम करना है कि यह चुनाव वह खुद लड़ रहे हैं


Conclusion:एक्सटेंशन जीतू पटवारी
एक्सटेंशन पंकज संघवी
Last Updated : May 1, 2019, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.