इंदौर। शहर की एक एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का चौथा मामला दर्ज हुआ है, इस बार तमिलनाडु के रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रकरण दर्ज करवाया है, 5 साल पहले 28 लाख की ठगी हुई थी, विजयनगर टीआई तहजीब काजी के अनुसार तमिलनाडु के कन्याकुमारी में रहने वाले फरियादी नाद राजन की शिकायत पर एडवाइजरी कंपनी के डायरेक्टर संतोष रेड्डी और उनके कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
आरोपियों की हाइबो मार्केट रिसर्च इन्वेस्टमेंट एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड नाम से विजयनगर में एडवाइजरी कंपनी थी, फरियादी को शेयर बाजार में पैसा लगाने और मोटा मुनाफा कमाने का झांसा आरोपियों ने दिया था, फरियादी, आरोपियों के झांसे में आकर 28 लाख 24 हजार निवेश कर दिए थे, उनका पूरा ही पैसा डूब गया, फरियादी लंबे समय से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद आज आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया.
एक के बाद एक एडवाइजरी फर्म पर हो रही करवाई
बता दें कि इंदौर की विजय नगर पुलिस एक के बाद एक कई एडवाइजरी फर्म के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसके पहले भी इंदौर की विजय नगर पुलिस ने कई एडवाइजरी फर्म के खिलाफ कार्रवाई की है, कई संचालकों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है, इस पूरे मामले में भी पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है, आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद जिन आरोपियों ने इस तरह की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया, उनको पकड़ने की बात भी कही जा रही है.
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, वहीं जिस कंपनी के खिलाफ विजय नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, उस पर अभी तक यह चौथा मामला दर्ज हुआ है, पुलिस पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कर रही है.