आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
यदि आप प्रेम को नहीं चुनते, तो घृणा आपको चुन लेती है.
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें Horoscope For 30 August
देश-विदेश की बड़ी खबरें
क्या सस्ते चीनी मोबाइल पर लगेगा प्रतिबंध, सरकार ने दिया जवाब
क्या 12 हजार रुपये से कम के चीनी मोबाइल पर लगेगा प्रतिबंध, सरकार ने दिया जवाब. केंद्रीय दूर संचार मंत्री (राज्य) राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
मानव तस्करी के मामलों में तेलंगाना सबसे आगे, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक मानव तस्करी के सबसे ज्यादा केस तेलंगाना राज्य में दर्ज किए गए हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में देश के अलग-अलग राज्यों में मानव तस्करी के 2189 केस दर्ज हुए हैं. human trafficking.
असम सीएम का पांच राष्ट्रीय राजधानी बनाने का प्रस्ताव, जानें क्या है उनका उद्देश्य
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भारत की पांच राष्ट्रीय राजधानी बनाने का प्रस्ताव रखा है. सरमा का ऐसा मानना है कि इससे देश में क्षेत्रीय असमानता खत्म हो जाएगी. Assam CM proposes five national capitals.
SC ने कहा, पत्रकार आतंकवादी नहीं, आधी रात को बेडरूम से गिरफ्तारी अनुचित
सुप्रीम कोर्ट ने रंगदारी मामले में पत्रकार अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर झारखंड पुलिस को लताड़ लगाई. साथ ही, शीर्ष अदालत ने पत्रकार को अंतरिम जमानत देने के झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह राज्य की अपील पर विचार नहीं करेगी. SC on Jharkhand Scribe Arrest.
प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के परिवार वालों की बढ़ती संपत्ति के खिलाफ HC में याचिका
कलकत्ता हाईकोर्ट में पीआईएल अरिजित मजूमदार ने फाइल की है. उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि 2011 के बाद से प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार वालों की संपत्ति में कई गुणा इजाफा हुआ है. उन्होंने अपनी याचिका में कोर्ट ने अपील की है कि उनकी संपत्तियों की सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से जांच कराई जाए. increasing assets of family members of mamata.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
शिवराज इसी सोशल इंजीनियरिंग के दम पर 2008 और 2013 में सत्ता में बने रहे हैं, लेकिन 2018 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इसकी वजह अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के पार्टी से दूर होने और मिडिल क्लास वोटर्स पर आय का बोझ बढ़ना माना गया. इनसे सबक लेते हुए शिवराज सिंह ने लाडली लक्ष्मी, कन्या विवाह, बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन जैसी योजनाओं को नये सिरे से शुरू कर चुनावों के दौरान इन्हें भुनाने की पूरी तैयारी कर ली है. Shivraj Social Engineering, conference of street vendors
kamal nath in chindwara अपने गढ़ में बीजेपी की सक्रियता ने बढ़ाई कमलनाथ की चिंता, पहली बार ली नगर निगम की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ का छिंदवाडा नगर निगम की बैठक लेना और अधिकारियों के साथ जिले के कार्यकर्ताओं को नसीहत देना बताता है कि अपने गढ़ में बीजेपी की सक्रियता ने कमलनाथ की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि वे पहली बार अपने सांसद पुत्र के साथ नगर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने पहुंचे.kamal nath in chindwara, municipal corporation meeting
RSS Bjp Meeting संघ की समन्वय बैठक में एमपी 2023 और 2024 के आम चुनाव पर होगी चर्चा, रायपुर में सितम्बर में होगा चिंतन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डा. मोहन भागवत समन्वय बैठक में शामिल होंगे. वे तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. 10 से 12 सितंबर तक राजधानी रायपुर में होने वाली में अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक होनी है. इसमें संघ के नए एजेंडे और राज्यों के साथ साथ 2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर संगठन की सक्रियता बढ़ाने को लेकर चर्चा की जाएगी.
Congress Target BJP जगदीश देवड़ा ने की तलवारबाजी, कांग्रेस बोली सरकारी को लूट कर दिखा रहे करतब
मंदसौर में अखाड़े के करतबों के शौकीन और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने आज फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में जमकर तलवार घुमाई. दरअसल जनसंघी नेता जगदीश देवड़ा बचपन से ही अखाड़ों में पहलवानी करते नजर आते हैं. आज भी वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के मल्हारगढ़ में आयोजित बाबा रामदेव मेले में पूजा के लिए पहुंचे थे. Jagdish Devda Sword Fighting
मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ का प्रकोप भले ही कम हो गया हो लेकिन नदी, नालों और रपटे को पार करने में काफी सावधानी की जरूरत है. नर्मदापुरम में सोमवार को ऐसा ही बड़ा हादसा टल गया. तीन लोग कार से एक रपटा पार कर रहे थे. इस दौरान बारिश होने लगी और रपटे पर पानी का प्रवाह बढ़ गया. कार सवार ने इसके बाद भी रपटे को पार करने के लिए कार उतार दी. कार बहने लगी. किसी प्रकार तीनों ने कार से कूदकर जान बचाई. कार बह गई और काफी दूर जाकर फंस गई. Water flow on bridge, car drowned Narmadapuram MP, Three people survived, Big accident averted (MP News Today)(Subah ki khabar).