ETV Bharat / city

Indore Antakshari जानिए 24 सालों से यहां अंताक्षरी में क्यों हार रहे हैं कैलाश विजयवर्गीय, हार कर भी बांटते हैं गिफ्ट

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 9:20 PM IST

देशभर में रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी पर खासा हर्षोल्लास है. ऐसे में निराश्रित बच्चे और बुजुर्ग जो वृद्धआश्रम में उदासी भरी जिंदगी काटते हैं, उनके बीच इंदौर में हर साल रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस खास कार्यक्रम में यहां दिव्यांग छात्राओं और कैलाश विजयवर्गीय के बीच अंताक्षरी की महफिल सजती है. इस प्रतियोगिता में बीते 24 सालों से कैलाश विजयवर्गीय अंताक्षरी हार जाते हैं. Kailash Vijayvargiya Antakshari, Indore Pardesipura Old Age Home Antakshari.

Indore Kailash Vijayvargiya Antakshari
कैलाश विजयवर्गीय अंताक्षरी

इंदौर। देशभर में रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी पर खासा हर्षोल्लास है. ऐसे में निराश्रित बच्चे और बुजुर्ग जो वृद्धा आश्रम में उदासी भरी जिंदगी काटते हैं, उनके बीच इंदौर में हर साल रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस खास कार्यक्रम में यहां के दिव्यांगों, छात्राओं और कैलाश विजयवर्गीय के बीच अंताक्षरी की महफिल सजती है. इस प्रतियोगिता में बीते 24 सालों से कैलाश विजयवर्गीय अंताक्षरी में हार रहे हैं. उनकी इस हार की वजह भी बेहद खास है. (Kailash Vijayvargiya Antakshari) (Indore Pardesipura Old Age Home Antakshari).

कैलाश विजयवर्गीय अंताक्षरी
परंपरा में बदली पहल: 1983 में जब परदेसीपुरा वृद्धाश्रम जर्जर और उपेक्षित था तब पहली बार पार्षद बने कैलाश विजयवर्गीय ने यहां दिव्यांगों के बीच रक्षाबंधन और दीपावली सेलिब्रेट करने की शुरुआत की थी. इसके बाद से ही उनके बालसखा रहे वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र राठौड़ ने इस पहल को हर साल निभाया और इसे परंपरा में बदल दिया. अब हर साल रक्षाबंधन और दीपावली पर्व पर कैलाश विजयवर्गीय और उनकी टीम यहां रक्षाबंधन और दीपावली मनाने पहुंचती है.
कैलाश विजयवर्गीय अंताक्षरी

हार के बाद उपहार: यहां दृष्टिहीन और दिव्यांग बालिकाओं से राखी बंधवाने के बाद अंताक्षरी शुरू होती है. इसमें एक तरफ कैलाश विजयवर्गीय की टीम दूसरी तरफ दिव्यांग बालिकाओं की टीम के बीच अंताक्षरी होती है. कई घंटों तक दोनों टीमों के बीच हो रही अंताक्षरी में गानों का दौर चलता रहता है, लेकिन एक जमाने के ख्यात भजन गायक रहे कैलाश विजयवर्गीय को इस अंताक्षरी में छात्राओं के गाने के सामने हार माननी पड़ती है और उन्हें उपहार देने के बाद भोजन कराना पड़ता है. यह पहली ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें कैलाश विजयवर्गीय बच्चों और बुजुर्गों की आत्मीयता में अंताक्षरी में हार जाते हैं. इसके बाद उन्हें हार के बदले में बच्चों को एवं बुजुर्गों को उपहार और पार्टी देनी होती है. इस दौरान सभी को नए कपड़े और गिफ्ट भी दिए जाते हैं. सूने पड़े वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों के बीच त्योहार की खुशियां दिखने लगती हैं.

Kailash Vijayvargiya Big Comments बिहार के मुख्यमंत्री को बताया अमेरिकी लड़की, जो हर हफ्ते बदल लेती हैं बॉयफ्रेंड

महापौर पुष्यमित्र ने गाया गाना: इंदौर के नवनियुक्त महापौर भी दिव्यांग छात्राओं के रक्षाबंधन समारोह एवं जन्माष्टमी आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अंताक्षरी में टीम कैलाश विजवर्गीय का साथ देते हुए शुरुआती दौर में दिव्यांग छात्राओं से उन्हें हारने से बचाया, लेकिन बाद में वह भी दिव्यांग छात्राओं के गानों के सामने टिक नहीं पाए. आखिर मे दिव्यांग और वृद्धों की टीम इस बार भी अंताक्षरी जीत गई.

इंदौर। देशभर में रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी पर खासा हर्षोल्लास है. ऐसे में निराश्रित बच्चे और बुजुर्ग जो वृद्धा आश्रम में उदासी भरी जिंदगी काटते हैं, उनके बीच इंदौर में हर साल रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस खास कार्यक्रम में यहां के दिव्यांगों, छात्राओं और कैलाश विजयवर्गीय के बीच अंताक्षरी की महफिल सजती है. इस प्रतियोगिता में बीते 24 सालों से कैलाश विजयवर्गीय अंताक्षरी में हार रहे हैं. उनकी इस हार की वजह भी बेहद खास है. (Kailash Vijayvargiya Antakshari) (Indore Pardesipura Old Age Home Antakshari).

कैलाश विजयवर्गीय अंताक्षरी
परंपरा में बदली पहल: 1983 में जब परदेसीपुरा वृद्धाश्रम जर्जर और उपेक्षित था तब पहली बार पार्षद बने कैलाश विजयवर्गीय ने यहां दिव्यांगों के बीच रक्षाबंधन और दीपावली सेलिब्रेट करने की शुरुआत की थी. इसके बाद से ही उनके बालसखा रहे वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र राठौड़ ने इस पहल को हर साल निभाया और इसे परंपरा में बदल दिया. अब हर साल रक्षाबंधन और दीपावली पर्व पर कैलाश विजयवर्गीय और उनकी टीम यहां रक्षाबंधन और दीपावली मनाने पहुंचती है.
कैलाश विजयवर्गीय अंताक्षरी

हार के बाद उपहार: यहां दृष्टिहीन और दिव्यांग बालिकाओं से राखी बंधवाने के बाद अंताक्षरी शुरू होती है. इसमें एक तरफ कैलाश विजयवर्गीय की टीम दूसरी तरफ दिव्यांग बालिकाओं की टीम के बीच अंताक्षरी होती है. कई घंटों तक दोनों टीमों के बीच हो रही अंताक्षरी में गानों का दौर चलता रहता है, लेकिन एक जमाने के ख्यात भजन गायक रहे कैलाश विजयवर्गीय को इस अंताक्षरी में छात्राओं के गाने के सामने हार माननी पड़ती है और उन्हें उपहार देने के बाद भोजन कराना पड़ता है. यह पहली ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें कैलाश विजयवर्गीय बच्चों और बुजुर्गों की आत्मीयता में अंताक्षरी में हार जाते हैं. इसके बाद उन्हें हार के बदले में बच्चों को एवं बुजुर्गों को उपहार और पार्टी देनी होती है. इस दौरान सभी को नए कपड़े और गिफ्ट भी दिए जाते हैं. सूने पड़े वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों के बीच त्योहार की खुशियां दिखने लगती हैं.

Kailash Vijayvargiya Big Comments बिहार के मुख्यमंत्री को बताया अमेरिकी लड़की, जो हर हफ्ते बदल लेती हैं बॉयफ्रेंड

महापौर पुष्यमित्र ने गाया गाना: इंदौर के नवनियुक्त महापौर भी दिव्यांग छात्राओं के रक्षाबंधन समारोह एवं जन्माष्टमी आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अंताक्षरी में टीम कैलाश विजवर्गीय का साथ देते हुए शुरुआती दौर में दिव्यांग छात्राओं से उन्हें हारने से बचाया, लेकिन बाद में वह भी दिव्यांग छात्राओं के गानों के सामने टिक नहीं पाए. आखिर मे दिव्यांग और वृद्धों की टीम इस बार भी अंताक्षरी जीत गई.

Last Updated : Aug 19, 2022, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.