ETV Bharat / city

MP Panchayat Election: चुनाव जीतते ही बोली युवा सरपंच, पंचायत का हर घर होगा सोलर एनर्जी से रोशन

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 8:26 AM IST

इंदौर की बूढ़ी बरलाई पंचायत में ग्रामीणों ने एक युवा महिला को सरपंच चुना है. बी फार्मा की डिग्री प्राप्त प्रिया ने सरपंच की कमान संभालते ही गांव के विकास के लिए बड़ी घोषणा कर दी. ग्राम पंचायत का हर घर सोलर एनर्जी से रोशन होगा, इसके लिए जल्द ही पूरे पंचायत क्षेत्र में सोलर इंस्टॉलेशन पर काम किया जाएगा. (MP Panchayat Election 2022) (Budhi Barlai Sarpanch Priya Big Decision)

Budhi Barlai Sarpanch Priya Big Decision
बूढ़ी बरलाई की सरपंच बनी प्रिया

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की बूढ़ी बरलाई पंचायत (MP Panchayat Election) अब जिले की ऐसी इकलौती पंचायत होगी, जहां का हर घर सोलर एनर्जी से रोशन होगा. दरअसल, यह संकल्प लिया है यहां से पहली बार चुनाव जीती युवा सरपंच प्रिया ने. वह अब पूरे पंचायत क्षेत्र को सोलर एनर्जी से संपन्न करना चाहती हैं. चुनाव जीतने के बाद सरपंच द्वारा लिए गए फैसले से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जनता भी खुश हैं.

बूढ़ी बरलाई की सरपंच बनी प्रिया

युवा सरपंच की विकास आधारित सोच से ग्रामीण प्रभावित: बी फार्मा की डिग्री प्राप्त प्रिया बूढ़ी बरलाई पंचायत की सरपंच बन गई हैं. पहली बार इस पंचायत क्षेत्र में अनुसूचित जाति महिला का आरक्षण निर्धारित होने के कारण उन्हें गांव में सबसे योग्य उम्मीदवार माना गया. इसके बाद वे अपने ससुराल पक्ष के लोगों के सहयोग से चुनाव में उतरी थीं. लेकिन मतदान के बाद जब परिणाम आए तो पता चला गांव के करीब 42 मतदाताओं में से अधिकांश ने प्रिया के युवा इरादों और विकास आधारित सोच पर अपनी मोहर लगाते हुए युवा सरपंच के तौर पर उन्हें चुना. लिहाजा अब क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं भी खासी खुश नजर आ रही हैं. वही, पंचायत क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी प्रिया के फैसलों का अभी से समर्थन करने लगे हैं.

चुनाव जीतते ही युवा सरपंच ने लिया फैसला: देवास-इंदौर रोड पर स्थित बूढ़ी बरलाई पंचायत, इंदौर शहर का गेटवे मानी जाती है. यही वजह है कि देश भर से यहां सड़क मार्ग से आने वाले लोगों को पूरा इलाका दूधिया रोशनी से रोशन दिखे इसके लिए सरपंच प्रिया ने चुनाव जीते ही फैसला लिया है. अब जल्द ही पूरे पंचायत क्षेत्र में सोलर इंस्टॉलेशन पर काम किया जाएगा.

''मैं बूढ़ी बरलाई पंचायत के लोगों के सपोर्ट से चुनाव जीती हूं. गांव के लोगों की जो भी मांगें हैं उन्हें पूरा करूंगी और लोगों के इस निर्णय पर खरी उतरूंगी''. -प्रिया, नवनिर्वाचित सरपंच

MP Panchayat Election 2022: पहले चरण में 67% मतदान, महिलाओं ने जमकर की लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी, नीमच में सबसे ज्यादा मतदान

जिले के 4 जनपदों में 68.68% मतदान: इंदौर जिले में चार जनपद पंचायतों के चुनाव में 68.67% मतदान हुआ. मतदान के लिए सुबह से ही भारी उत्साह देखा गया जो 22 मतदान केंद्र भवनों के 37 मतदान केंद्रों में संपन्न हुआ. इन मतदान केंद्रों में जिले के 6,72,310 में से 4,61,717 मतदाताओं ने मतदान किया. इंदौर जनपद पंचायत क्षेत्र में सर्वाधिक 77.4% मतदाताओं ने वोट डाले. इसी तरह सांवेर में 64.59, देपालपुर में 72.21 महू में 61.5% मतदान हुआ. जिसके लिए जिले में करीब 1217 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दोपहर में 3 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ जो देर रात तक जारी रहा. इनमें सबसे पहले मतदान का परिणाम सांवेर विधानसभा क्षेत्र की बूढ़ी बरलाई पंचायत में आया. जहां ग्रामीणों ने पहली बार पंचायत की कमान युवा महिला के हाथों में सौंपी है.
(MP Panchayat Election 2022) (Priya became sarpanch of Budhi Barlai Panchayat indore) (Every house of panchayat will be illuminated with solar energy)

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की बूढ़ी बरलाई पंचायत (MP Panchayat Election) अब जिले की ऐसी इकलौती पंचायत होगी, जहां का हर घर सोलर एनर्जी से रोशन होगा. दरअसल, यह संकल्प लिया है यहां से पहली बार चुनाव जीती युवा सरपंच प्रिया ने. वह अब पूरे पंचायत क्षेत्र को सोलर एनर्जी से संपन्न करना चाहती हैं. चुनाव जीतने के बाद सरपंच द्वारा लिए गए फैसले से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जनता भी खुश हैं.

बूढ़ी बरलाई की सरपंच बनी प्रिया

युवा सरपंच की विकास आधारित सोच से ग्रामीण प्रभावित: बी फार्मा की डिग्री प्राप्त प्रिया बूढ़ी बरलाई पंचायत की सरपंच बन गई हैं. पहली बार इस पंचायत क्षेत्र में अनुसूचित जाति महिला का आरक्षण निर्धारित होने के कारण उन्हें गांव में सबसे योग्य उम्मीदवार माना गया. इसके बाद वे अपने ससुराल पक्ष के लोगों के सहयोग से चुनाव में उतरी थीं. लेकिन मतदान के बाद जब परिणाम आए तो पता चला गांव के करीब 42 मतदाताओं में से अधिकांश ने प्रिया के युवा इरादों और विकास आधारित सोच पर अपनी मोहर लगाते हुए युवा सरपंच के तौर पर उन्हें चुना. लिहाजा अब क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं भी खासी खुश नजर आ रही हैं. वही, पंचायत क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी प्रिया के फैसलों का अभी से समर्थन करने लगे हैं.

चुनाव जीतते ही युवा सरपंच ने लिया फैसला: देवास-इंदौर रोड पर स्थित बूढ़ी बरलाई पंचायत, इंदौर शहर का गेटवे मानी जाती है. यही वजह है कि देश भर से यहां सड़क मार्ग से आने वाले लोगों को पूरा इलाका दूधिया रोशनी से रोशन दिखे इसके लिए सरपंच प्रिया ने चुनाव जीते ही फैसला लिया है. अब जल्द ही पूरे पंचायत क्षेत्र में सोलर इंस्टॉलेशन पर काम किया जाएगा.

''मैं बूढ़ी बरलाई पंचायत के लोगों के सपोर्ट से चुनाव जीती हूं. गांव के लोगों की जो भी मांगें हैं उन्हें पूरा करूंगी और लोगों के इस निर्णय पर खरी उतरूंगी''. -प्रिया, नवनिर्वाचित सरपंच

MP Panchayat Election 2022: पहले चरण में 67% मतदान, महिलाओं ने जमकर की लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी, नीमच में सबसे ज्यादा मतदान

जिले के 4 जनपदों में 68.68% मतदान: इंदौर जिले में चार जनपद पंचायतों के चुनाव में 68.67% मतदान हुआ. मतदान के लिए सुबह से ही भारी उत्साह देखा गया जो 22 मतदान केंद्र भवनों के 37 मतदान केंद्रों में संपन्न हुआ. इन मतदान केंद्रों में जिले के 6,72,310 में से 4,61,717 मतदाताओं ने मतदान किया. इंदौर जनपद पंचायत क्षेत्र में सर्वाधिक 77.4% मतदाताओं ने वोट डाले. इसी तरह सांवेर में 64.59, देपालपुर में 72.21 महू में 61.5% मतदान हुआ. जिसके लिए जिले में करीब 1217 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दोपहर में 3 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ जो देर रात तक जारी रहा. इनमें सबसे पहले मतदान का परिणाम सांवेर विधानसभा क्षेत्र की बूढ़ी बरलाई पंचायत में आया. जहां ग्रामीणों ने पहली बार पंचायत की कमान युवा महिला के हाथों में सौंपी है.
(MP Panchayat Election 2022) (Priya became sarpanch of Budhi Barlai Panchayat indore) (Every house of panchayat will be illuminated with solar energy)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.