ETV Bharat / city

INDORE AUTO EXPO: शुक्रवार को CM भी पहुंचेंगे, लॉन्च होगी 1.19 करोड़ की SUV, स्वच्छता वाहन भी हुए डिस्पले, कांग्रेस ने आयोजन को बताया फिजूलखर्ची - इंदौर में लगा दुनियाभर की महंगी कारों का मेला

ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल और नई गाड़ियों की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी.आक्सपो में 13 सेगमेंट के 150 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. एक्सपो में आने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा ऑडी की SUV ई-ट्रॉन की है जिसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपए हैं.

auto show showcasing expensive cars
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 11:00 PM IST

इंदौर। प्रदेश का पहला और 3 दिनों तक चलने वाला ऑटो एक्सपो गुरूवार से इंदौर में शुरू हो गया. ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल और नई गाड़ियों की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी.आक्सपो में 13 सेगमेंट के 150 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. एक्सपो में आने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा ऑडी की SUV ई-ट्रॉन की है जिसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा इन तीन दिनों में कई कंपनियां अपने ई-व्हीकल लॉन्च होंगे.

इंदौर में हुआ ऑटो शो का शुभारंभ
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत
auto show showcasing expensive cars
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत

शुक्रवार को सीएम भी पहुंचेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ऑटो एक्सपो में शिरकत करेंगे. सीएम पहली बार एमपी में लॉन्च होने वाली ऑडी की सबसे महंगी 1.19 करोड़ की एसयूवी ई-ट्रॉन की लॉन्चिंग करेंगे. खास बात यह है कि ई-ट्रॉन SUV स्पेशल ऑर्डर पर 4 महीने में जर्मनी में बनकर इंदौर पहुंची है. गाड़ी की लॉन्चिंग के बाद लोग इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे. इसके अलावा शुक्रवार को वॉल्वो-आयशर की 2 इलेक्ट्रिक बसें और 1 इलेक्ट्रिक ट्रक भी लॉन्च होगा. इसके साथ ही 4 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और 2 थ्री व्हीलर भी लॉन्च किए जाएंगे.

auto show showcasing expensive cars
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत
auto show showcasing expensive cars
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत

'नाइट ईगल' की भी होगी लॉन्चिंग: ऑटो एक्सपो में 3 दिन में 13 कारें डिस्प्ले की जाएगी. एक्सपो को 13 सेगमेंट में बांटा गया है जिसमें पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल, एग्रीकल्चर, प्रीमियम व्हीकल, सुपर बाइक, कंस्ट्रक्शन, ईवी, चार्जिंग कंपनी, टायर, सॉफ्टवेयर, सर्विस व्हीकल, स्टार्टअप और ऑटो कंपोनेंट शामिल हैं. जिन 13 सुपर कार को डिस्पले किया जाएगा उनमें लैम्बोर्गिनी हुराकैन, पोर्शे 911, मिनी कन्वर्टिबल, मैक्लॉरेन 570 स्पाइडर, फोर्ड मस्टैंग जीटी, BMW एम340आई, BMW जेड4, पोर्शे कायनी, पोर्शे पनामेरा, पोर्शे 718 बॉक्सटर, पोर्शे टायकन टर्बो एस, ऑडी टीटी, मर्सिडीज बेंज एसएलके350 शामिल हैं. इसके अलावा जीप कंपनी की नाइट ईगल कार को भी लॉन्च किया जाएगा. 21 लाख कीमत वाली यह कार जीप की कम्पास का छोटा मॉडल है.

सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत

हाईफाई क्लीनिंग टेक्नोलॉजी मशीनों को किया गया डिस्पले: देश के स्वच्छता अभियान में ऑटोमोबाइल सेक्टर की भागीदार को यहां जगह दी गई है. ऑटोमोबाइल कंपनियां अब नई-नई तकनीकी के स्वच्छता वाहन भी तैयार कर रही हैं. इनमें से कई का इंदौर नगर निगम द्वारा उपयोग भी किया जा रहा है. पहली बार आयोजित ऑटो एक्सपो में नगर निगम द्वारा उपयोग किए जाने वाले तमाम स्वच्छता वाहनों और मशीनों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें लाखों रुपए के प्रेशर वाहन समेत डिसिल्टिंग मशीन, स्वीपिंग मशीन ,कंपोस्ट वाहन और रोबोट के अलावा आरडब्लूए जैसे बड़े स्वच्छता वाहन हैं जो चंद मिनटों में सड़कों की सफाई करने के साथ कचरे का निपटान कर देते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक गेबलर मशीन जो भारत में ही तैयार की गई है वह भी प्रदर्शनी में रखी गई है.ये सभी वाहन और मशीनें इंदौर के स्वच्छता मिशन को कामयाब बनाने में मील का पत्थर साबित हुए हैं.

auto show showcasing expensive cars
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत

कांग्रेस ने आयोजन पर उठाए सवाल: कांग्रेस ने प्रदेश में पहली बार हो रहे ऑटो एक्सपो के आयोजन पर सवाल उठाते हुए इसे फिजूलखर्ची बताया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने शिवराज सरकार पर सरकारी ख़जाने का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है पीथमपुर में अनेक उघोग बंद हो गये हैं,पानी की भीषण समस्या है. कोई भी नया उघोग पीथमपुर आने को तैयार नहीं है. शिवराज सरकार इससे पहले भी कई इन्वेस्टर मीट आयोजित कर चुकी है. सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि उनसे कितना निवेश आया था. कितने युवाओं को पीथमपुर में रोजगार मिला इसकी लिस्ट भी शिवराज सरकार को जारी करना चाहिए. जिससे सरकार के दावों की सच्चाई सबको पता चल जाएगी.

इंदौर। प्रदेश का पहला और 3 दिनों तक चलने वाला ऑटो एक्सपो गुरूवार से इंदौर में शुरू हो गया. ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल और नई गाड़ियों की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी.आक्सपो में 13 सेगमेंट के 150 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. एक्सपो में आने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा ऑडी की SUV ई-ट्रॉन की है जिसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा इन तीन दिनों में कई कंपनियां अपने ई-व्हीकल लॉन्च होंगे.

इंदौर में हुआ ऑटो शो का शुभारंभ
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत
auto show showcasing expensive cars
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत

शुक्रवार को सीएम भी पहुंचेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ऑटो एक्सपो में शिरकत करेंगे. सीएम पहली बार एमपी में लॉन्च होने वाली ऑडी की सबसे महंगी 1.19 करोड़ की एसयूवी ई-ट्रॉन की लॉन्चिंग करेंगे. खास बात यह है कि ई-ट्रॉन SUV स्पेशल ऑर्डर पर 4 महीने में जर्मनी में बनकर इंदौर पहुंची है. गाड़ी की लॉन्चिंग के बाद लोग इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे. इसके अलावा शुक्रवार को वॉल्वो-आयशर की 2 इलेक्ट्रिक बसें और 1 इलेक्ट्रिक ट्रक भी लॉन्च होगा. इसके साथ ही 4 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और 2 थ्री व्हीलर भी लॉन्च किए जाएंगे.

auto show showcasing expensive cars
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत
auto show showcasing expensive cars
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत

'नाइट ईगल' की भी होगी लॉन्चिंग: ऑटो एक्सपो में 3 दिन में 13 कारें डिस्प्ले की जाएगी. एक्सपो को 13 सेगमेंट में बांटा गया है जिसमें पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल, एग्रीकल्चर, प्रीमियम व्हीकल, सुपर बाइक, कंस्ट्रक्शन, ईवी, चार्जिंग कंपनी, टायर, सॉफ्टवेयर, सर्विस व्हीकल, स्टार्टअप और ऑटो कंपोनेंट शामिल हैं. जिन 13 सुपर कार को डिस्पले किया जाएगा उनमें लैम्बोर्गिनी हुराकैन, पोर्शे 911, मिनी कन्वर्टिबल, मैक्लॉरेन 570 स्पाइडर, फोर्ड मस्टैंग जीटी, BMW एम340आई, BMW जेड4, पोर्शे कायनी, पोर्शे पनामेरा, पोर्शे 718 बॉक्सटर, पोर्शे टायकन टर्बो एस, ऑडी टीटी, मर्सिडीज बेंज एसएलके350 शामिल हैं. इसके अलावा जीप कंपनी की नाइट ईगल कार को भी लॉन्च किया जाएगा. 21 लाख कीमत वाली यह कार जीप की कम्पास का छोटा मॉडल है.

सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत

हाईफाई क्लीनिंग टेक्नोलॉजी मशीनों को किया गया डिस्पले: देश के स्वच्छता अभियान में ऑटोमोबाइल सेक्टर की भागीदार को यहां जगह दी गई है. ऑटोमोबाइल कंपनियां अब नई-नई तकनीकी के स्वच्छता वाहन भी तैयार कर रही हैं. इनमें से कई का इंदौर नगर निगम द्वारा उपयोग भी किया जा रहा है. पहली बार आयोजित ऑटो एक्सपो में नगर निगम द्वारा उपयोग किए जाने वाले तमाम स्वच्छता वाहनों और मशीनों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें लाखों रुपए के प्रेशर वाहन समेत डिसिल्टिंग मशीन, स्वीपिंग मशीन ,कंपोस्ट वाहन और रोबोट के अलावा आरडब्लूए जैसे बड़े स्वच्छता वाहन हैं जो चंद मिनटों में सड़कों की सफाई करने के साथ कचरे का निपटान कर देते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक गेबलर मशीन जो भारत में ही तैयार की गई है वह भी प्रदर्शनी में रखी गई है.ये सभी वाहन और मशीनें इंदौर के स्वच्छता मिशन को कामयाब बनाने में मील का पत्थर साबित हुए हैं.

auto show showcasing expensive cars
सीएम शिवराज भी करेंगे ऑटो शो में शिरकत

कांग्रेस ने आयोजन पर उठाए सवाल: कांग्रेस ने प्रदेश में पहली बार हो रहे ऑटो एक्सपो के आयोजन पर सवाल उठाते हुए इसे फिजूलखर्ची बताया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने शिवराज सरकार पर सरकारी ख़जाने का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है पीथमपुर में अनेक उघोग बंद हो गये हैं,पानी की भीषण समस्या है. कोई भी नया उघोग पीथमपुर आने को तैयार नहीं है. शिवराज सरकार इससे पहले भी कई इन्वेस्टर मीट आयोजित कर चुकी है. सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि उनसे कितना निवेश आया था. कितने युवाओं को पीथमपुर में रोजगार मिला इसकी लिस्ट भी शिवराज सरकार को जारी करना चाहिए. जिससे सरकार के दावों की सच्चाई सबको पता चल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.