इंदौर। प्रदेश भर में मानसून के चलते जहां शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं, वहीं छुट्टी के दौरान स्कूली बच्चे अब मंदिरों और अपनी मनचाही जगह पर पहुंच रहे हैं. इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में ऐसे ही कुछ बच्चों से कलेक्टर मनीष सिंह रूबरू हुए, जिन्होंने भारी बारिश की आशंका के चलते स्कूलों की छुट्टी के बाद बच्चों से छुट्टी एंजॉय करने को लेकर संवाद किया. दरअसल मनीष सिंह खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक लेने पहुंचे थे, यहां जब उन्होंने भोजनशाला के बाहर बच्चों का हुजूम देखा तो सहसा ही बच्चों के बीच पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने बच्चों से बातचीत शुरू कर दी, बातों ही बातों में बच्चों ने बताया कि आज आपने स्कूल की छुट्टी कर दी तो छुट्टी को मंदिर में आकर एंजॉय कर रहे हैं. इस पर कलेक्टर ने भी पूछ लिया स्कूल में छुट्टी होने के बाद आप लोगों को मजा आ रहा है कि नहीं तो बच्चों ने भी सहसा ही खुशी जाहिर की, इसके बाद सभी बच्चों से कलेक्टर ने मंदिर के अन्न क्षेत्र में भोजन करने को कहा. Heavy Rain in MP
कलेक्टर से मिलकर जाहिर की खुशी: बच्चों ने बताया कि वह आज छुट्टी होने के कारण मंदिर आए हैं, लेकिन आमतौर पर वे पढ़ाई करते हैं. अधिकांश बच्चे शासकीय स्कूलों में पढ़ते हैं, जिनकी व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने उनसे सीधे संवाद किया. इस दौरान कुछ बच्चों ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती तो कई बार वे कोचिंग भी जाते हैं, लिहाजा करीब 5 मिनट की चर्चा के बाद इन बच्चों से कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा और स्कूल में होने वाली पढ़ाई का फीडबैक भी लिया. इसके बाद कलेक्टर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना हो गए.
शिवराज सिंह पहुंचे गंजबासौदा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा
कलेक्टर ने बच्चों को दी ये सीख: बच्चों से मुलाकात से पहले कलेक्टर से दो अन्य छात्राएं भी मिली, जिन्होंने कलेक्टर को गुलाब का फूल देकर उनकी तरह आईएएस बनने की इच्छा जताई. इस दौरान कलेक्टर ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल की तरफ इशाराा करते हुए कहा कि कमिश्नर मैडम आईएस हैं, इस बारे में आप मार्गदर्शन दे सकतीं हैं. कलेक्टर मनीष सिंह ने इस दौरान बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के साथ अपने लक्ष्य को पाने तक पीछे नहीं हटने को लेकर शुभकामनाएं दी.