इंदौर। नवरात्र उत्सव के अवसर पर इंदौर में पूरे दो वर्ष बाद नवरात्र में गरबा व डांडिया की धूम रहेगी, कोरोना वायरस के कारण दो सालों से गरबा व डांडिया के आयोजन नहीं हुए थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस से राहत मिलने के बाद नवरात्र में शहर के अलग-अलग इलाकों में 500 से अधिक माता की झांकियां सजेंगी. फिलहाल लोग नवरात्रि में गरबा और डांडिया खेलने के लिए उत्साहित हैं. इसी के चलते बाजारों में भी गरबा पोशाकों का ट्रेंड दिखाई दे रहा है. (MP Festive Vibes)
-
मध्य प्रदेश: इंदौर में नवरात्रि उत्सव की तैयारी जोरों पर है। लोग डांडिया के लिए ड्रेस बुक करने बाजार पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक स्थानीय ने बताया, "इस बार नवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी। ड्रेस का भी नया कलेक्शन है। कोरोना से मुक्ति मिल गई है तो इस बार नवरात्रि की खुशी दोगुनी रहेगी।" (24.09) pic.twitter.com/qyJtFLAjan
">मध्य प्रदेश: इंदौर में नवरात्रि उत्सव की तैयारी जोरों पर है। लोग डांडिया के लिए ड्रेस बुक करने बाजार पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
एक स्थानीय ने बताया, "इस बार नवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी। ड्रेस का भी नया कलेक्शन है। कोरोना से मुक्ति मिल गई है तो इस बार नवरात्रि की खुशी दोगुनी रहेगी।" (24.09) pic.twitter.com/qyJtFLAjanमध्य प्रदेश: इंदौर में नवरात्रि उत्सव की तैयारी जोरों पर है। लोग डांडिया के लिए ड्रेस बुक करने बाजार पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
एक स्थानीय ने बताया, "इस बार नवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी। ड्रेस का भी नया कलेक्शन है। कोरोना से मुक्ति मिल गई है तो इस बार नवरात्रि की खुशी दोगुनी रहेगी।" (24.09) pic.twitter.com/qyJtFLAjan
नवरात्रि की खुशी दोगुनी: बता दें कि इंदौर में नवरात्रि उत्सव की तैयारी जोरों पर है, दो साल बाद होने जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए लोग डांडिया के लिए ड्रेस बुक करने बाजार पहुंच रहे हैं. एक स्थानीय ने बताया, "इस बार नवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी. ड्रेस का भी नया कलेक्शन है, कोरोना से मुक्ति मिल गई है तो इस बार नवरात्रि की खुशी दोगुनी रहेगी." (Indore Garba and Dandiya)
26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा महोत्सव: गरबा क नवरात्र महोत्सव को देखते हुए सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने गरबा और डांडिया महोत्सव कराने की तैयारियां में जुटी हुईं हैं, 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक शहर के अलग-अलग इलाकों में सार्वजनिक गरबा व डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. (Sharadiya Navratri 2022)