ETV Bharat / city

Motivational Thoughts : इन प्रेरणादायक विचारों से करें सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत

प्रेरणादायी विचार से अपने दिन की शुरुआत करें और देखें कैसे दिनभर एक नई ऊर्जा के साथ हम अपना काम करते हैं. महापुरुषों के अनमोल विचार हमारे जीवन में एक रोशनी की तरह कार्य करते हैं.

Motivational Thoughts
प्रेरणादायक विचार
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 5:59 AM IST

जीवन में जब कभी भी निराशा आए तो महापुरुषों के प्रेरणादायी विचार आपकी मदद कर सकते हैं. सप्ताह के पहले दिन सोमवार की शुरुआत भी कुछ ऐसे प्रेरणादायी विचार से करें जो आपके दिन को ऊर्जा से भरपूर रखेंगे. सुबह का समय बहुत ही खास होता है. इस समय अच्छे विचारों को पढ़ना चाहिए. सुबह अच्छे विचार पढ़ने से प्रेरणा मिलती है और पूरा दिन शानदार जाता है.

  • फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है.
  • मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया सब मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो.
  • जो व्यक्ति अपनी योग्यता पर संदेह करता है, वह न तो किसी अन्य का भला कर सकता है और न ही अपना कर सकता है.
  • जिस प्रकार एक पहिए वाले रथ की गति संभव नहीं है, उसी प्रकार पुरुषार्थ के बिना केवल भाग्य से कार्य सिद्ध नहीं हो सकते हैं.
  • जिस तरह प्रकाश की ज्योति अंधेरे में चमकती है, ठीक उसी प्रकार सत्य भी चमकता है, इसलिए हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए,
  • अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल आपकी बुराइयां ही याद रखेंगे, इसलिए लोग क्या कहते हैं इस पर ध्यान मत दो, तुम अपना कार्य करो.
  • इतिहास कहता है कि कल सुख था, विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा, लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज सुख होगा.

जीवन में जब कभी भी निराशा आए तो महापुरुषों के प्रेरणादायी विचार आपकी मदद कर सकते हैं. सप्ताह के पहले दिन सोमवार की शुरुआत भी कुछ ऐसे प्रेरणादायी विचार से करें जो आपके दिन को ऊर्जा से भरपूर रखेंगे. सुबह का समय बहुत ही खास होता है. इस समय अच्छे विचारों को पढ़ना चाहिए. सुबह अच्छे विचार पढ़ने से प्रेरणा मिलती है और पूरा दिन शानदार जाता है.

  • फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है.
  • मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया सब मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो.
  • जो व्यक्ति अपनी योग्यता पर संदेह करता है, वह न तो किसी अन्य का भला कर सकता है और न ही अपना कर सकता है.
  • जिस प्रकार एक पहिए वाले रथ की गति संभव नहीं है, उसी प्रकार पुरुषार्थ के बिना केवल भाग्य से कार्य सिद्ध नहीं हो सकते हैं.
  • जिस तरह प्रकाश की ज्योति अंधेरे में चमकती है, ठीक उसी प्रकार सत्य भी चमकता है, इसलिए हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए,
  • अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल आपकी बुराइयां ही याद रखेंगे, इसलिए लोग क्या कहते हैं इस पर ध्यान मत दो, तुम अपना कार्य करो.
  • इतिहास कहता है कि कल सुख था, विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा, लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज सुख होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.