इंदौर। देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के मामले में हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में शासन-प्रशासन लोगों में अवेयरनेश के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है, वहीं समाज के जागरूक लोग भी लोगों को जगाने का जिम्मा उठाए हुए हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं दीपक नीमा, जो मिमिक्री के जरिए घर में रहने का संदेश दे रहा है और अपील कर रहा है कि इस जंग में प्रशासन का साथ दें.
मिमिक्री आर्टिस्ट दीपक नीमा इन दिनों अपने घर की बालकनी में खड़े होकर आस-पास के लोगों को मिमिक्री और वो भी अलग-अलग कलाकारों की आवाज में सुनाकर जागरूक कर रहे हैं कभी वो नाना पाटेकर की आवाज निकालते हैं तो कभी ओमप्रकाश की कभी प्राण की आवाज में तो कभी राजकुमार के अंदाज में लोगों तक लॉकडाउन का पालन करने का संदेश पहुंचा रहे हैं.
50 से अधिक कलाकारों की मिमिक्री करने वाले दीपक इन दिनों शहर में काफी चर्चा को विषय बने हुए है. इन जागरूकता करने का ये अंदाज लोगों को काफी भा रहा है और लोग इनके वीडियो भी फारवर्ड कर रहे हैं.