इंदौर। रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के समीप कोचिंग डिपो के आगे रेल इंजन पटरी से उतर गया. बताया जा रहा है कि अचानक पटरी टूट जाने के कारण इंजन पटरी से उतरा. इस मामले में रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक कोचिंग डिपो के आगे रेलवे ऑपरेशन के दौरान यह हादसा हुआ है. हालांकि हादसे में किसी भी तरह की कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही उज्जैन से क्विक रिस्पांस टीम रवाना की गई, जो इंजन को ट्रैक पर लाने का काम कर रही हैं. (Indore engine derailed)
ट्रेन में चढ़ रही महिला संतुलन बिगड़ने से ट्रेन की चपेट में आई, हुई मौत
हादसे को लेकर होगी जांच
रेलवे इंजन के पटरी से उतरने के मामले में रेलवे ने जांच करने की बात भी कही है. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक इंजन पटरी से किस कारण से उतरा है,और क्या लापरवाही रही है उसकी जांच की जाएगी. जांच के बाद ही हादसे की वजह बताई जा सकती है.(Major accident averted at Indore railway station)