ETV Bharat / city

MP wins Ranji Trophy: रणजी में MP की ऐतिहासिक जीत पर इंदौर में मना जश्न, संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन ने दी खिलाड़ियों को बधाई - चंद्रकांत पंडित

26 जून 2022 का दिन मध्यप्रदेश के लिए खु​शी से भरा रहा. मध्य प्रदेश की रणजी टीम ने मुंबई को हराकर(Ranji Champion Madhya pradesh) खिताब हासिल किया. इस ऐतिहासिक जीत पर इंदौर में एमपीसीए के अध्यक्ष रहे कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की मौजूदगी में जश्न मनाया गया. दरअसल एमपी की टीम में इंदौर के तीन खिलाड़ी (Shubham Sharma, Rajat Patidar and Saransh Jain) शुभम शर्मा, रजत पाटीदार और सारांश जैन हैं. (Madhya Pradesh wins Ranji Trophy) (Celebrated of Ranji victory in Indore)

Celebrated of Ranji victory in Indore
रणजी ट्रॉफी में एमपी की जीत पर इंदौर में मना जश्न
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 1:57 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की रणजी टीम ने (Madhya Pradesh Ranji Team) मुंबई को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया. 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी मिलने पर प्रदेश के खेल संघों में उत्साह और जश्न का माहौल है. इंदौर में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और संभागी क्रिकेट एसोसिएशन (Indore divisional cricket association) के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) भी मौजूद रहे. शहर के रीगल चौराहे पर पहुंचे क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने हाथों में तिरंगा लेकर जमकर (ranji trophy victory celebration) नारेबाजी और आतिशबाजी की.

रणजी ट्रॉफी में एमपी की जीत पर इंदौर में मना जश्न

मेहनत का मिला फल: ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला (Olympic Association President Ramesh Mendola) ने कहा लंबे अरसे बाद मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी जीती है. इसके लिए मध्यप्रदेश के खिलाड़ी समेत तमाम कोच एवं खेल संगठनों के (Indore ranji trophy victory celebration) पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा सभी लोगों ने इसके लिए बहुत मेहनत की थी जिसका परिणाम सकारात्मक आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने भी टीम के सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम (Ranji Champion MP) ने देश के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट को जीता है.

Ranji Trophy 2022: मध्यप्रदेश ने जीता रणजी ट्रॉफी 2022 का खिताब, ईटीवी भारत ने टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव के माता-पिता से की बात

1999 में मध्यप्रदेश की टीम पहुंची थी फाइनल में: एमपी की टीम ने फाइनल (Ranji Trophy 2022) मैच में मुंबई को हराकर खिताब अपने नाम किया है. दरअसल 1999 में चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) की कप्तानी में मध्यप्रदेश की टीम पहली बार रणजी के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि उस समय कर्नाटक के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में एमपी को हार का सामना करना पड़ा था. अब चंद्रकांत पंडित (MP coach Chandrakant Pandit) ही टीम के कोच हैं. उन्हीं की कोचिंग में टीम मुंबई के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरी और जीत का हासिल की.

(Madhya Pradesh wins Ranji Trophy) (ranji trophy victory celebration in Indore) (kailash vijayvargiya Celebrates historic victory) (Indore Divisional cricket association congratulated players)

इंदौर। मध्य प्रदेश की रणजी टीम ने (Madhya Pradesh Ranji Team) मुंबई को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया. 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी मिलने पर प्रदेश के खेल संघों में उत्साह और जश्न का माहौल है. इंदौर में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और संभागी क्रिकेट एसोसिएशन (Indore divisional cricket association) के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) भी मौजूद रहे. शहर के रीगल चौराहे पर पहुंचे क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने हाथों में तिरंगा लेकर जमकर (ranji trophy victory celebration) नारेबाजी और आतिशबाजी की.

रणजी ट्रॉफी में एमपी की जीत पर इंदौर में मना जश्न

मेहनत का मिला फल: ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला (Olympic Association President Ramesh Mendola) ने कहा लंबे अरसे बाद मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी जीती है. इसके लिए मध्यप्रदेश के खिलाड़ी समेत तमाम कोच एवं खेल संगठनों के (Indore ranji trophy victory celebration) पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा सभी लोगों ने इसके लिए बहुत मेहनत की थी जिसका परिणाम सकारात्मक आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने भी टीम के सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम (Ranji Champion MP) ने देश के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट को जीता है.

Ranji Trophy 2022: मध्यप्रदेश ने जीता रणजी ट्रॉफी 2022 का खिताब, ईटीवी भारत ने टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव के माता-पिता से की बात

1999 में मध्यप्रदेश की टीम पहुंची थी फाइनल में: एमपी की टीम ने फाइनल (Ranji Trophy 2022) मैच में मुंबई को हराकर खिताब अपने नाम किया है. दरअसल 1999 में चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) की कप्तानी में मध्यप्रदेश की टीम पहली बार रणजी के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि उस समय कर्नाटक के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में एमपी को हार का सामना करना पड़ा था. अब चंद्रकांत पंडित (MP coach Chandrakant Pandit) ही टीम के कोच हैं. उन्हीं की कोचिंग में टीम मुंबई के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरी और जीत का हासिल की.

(Madhya Pradesh wins Ranji Trophy) (ranji trophy victory celebration in Indore) (kailash vijayvargiya Celebrates historic victory) (Indore Divisional cricket association congratulated players)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.