ETV Bharat / city

lokayukt in action: घूसखोर अफसर पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा, और भी काले कारनामे आ सकते हैं सामने

lokayukt in action: लोकायुक्त की टीम ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अधिकारी पर शिकंजा कस लिया है. टीम ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री राकेश सिंघल को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था. (black money) अब टीम आरोपी के बैंक खातों,लॉकर्स और दूसरे (black money may come out)दस्तावेजों की जांच कर रही है. (tightens noose on officer) उम्मीद है कि (indore bribe case)और भी काले कारनामे सामने आ सकते हैं.

lokayukt in action
घूसखोर अफसर पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 9:16 PM IST

इंदौर । लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक अधिकारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप किया है. पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.

lokayukt in action:घूसखोर पर कसा शिकंजा

इंदौर लोकायुक्त की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री राकेश सिंघल को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था. ट्रैप करते समय 11 लाख रुपए का चेक और 50 हजार नगदी के साथ पकड़ा था.(indore bribe case) अब तक लोकायुक्त की टीम ने (Lokayukt in action )राकेश सिंघल के बैंक खाते की जांच (black money) के लिए भोपाल पहुंचकर बैंक खाते की जांच करते ही लॉकर खोला (tightens noose on officer) तो उसमें मात्र 5000 रुपए ही मिले. कुछ बैंक खातों की जानकारी सामने आई है, जिसमें पांच से 8 लाख रुपए मिले हैं. (black money may come out) लोकायुक्त टीम ने आरोपी अधिकारी के भोपाल स्थित घर से कुछ फाइले भी बरामद की है.

lokayukt in action: और भी काले कारनामे आ सकते हैं सामने

लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. (Lokayukt in action ) इसके पहले भी इंदौर लोकायुक्त ने 2 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की है. (indore bribe case) उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है (tightens noose on officer) .फिलहाल इस पूरे मामले में भी लोकायुक्त की टीम काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. लोकायुक्त टीम को उम्मीद है कि (black money may come out) जल्द ही अधिकारी के और भी काले कारनामे (black money) उजागर हो सकते हैं.

इंदौर । लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक अधिकारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप किया है. पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.

lokayukt in action:घूसखोर पर कसा शिकंजा

इंदौर लोकायुक्त की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री राकेश सिंघल को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था. ट्रैप करते समय 11 लाख रुपए का चेक और 50 हजार नगदी के साथ पकड़ा था.(indore bribe case) अब तक लोकायुक्त की टीम ने (Lokayukt in action )राकेश सिंघल के बैंक खाते की जांच (black money) के लिए भोपाल पहुंचकर बैंक खाते की जांच करते ही लॉकर खोला (tightens noose on officer) तो उसमें मात्र 5000 रुपए ही मिले. कुछ बैंक खातों की जानकारी सामने आई है, जिसमें पांच से 8 लाख रुपए मिले हैं. (black money may come out) लोकायुक्त टीम ने आरोपी अधिकारी के भोपाल स्थित घर से कुछ फाइले भी बरामद की है.

lokayukt in action: और भी काले कारनामे आ सकते हैं सामने

लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. (Lokayukt in action ) इसके पहले भी इंदौर लोकायुक्त ने 2 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की है. (indore bribe case) उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है (tightens noose on officer) .फिलहाल इस पूरे मामले में भी लोकायुक्त की टीम काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. लोकायुक्त टीम को उम्मीद है कि (black money may come out) जल्द ही अधिकारी के और भी काले कारनामे (black money) उजागर हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.